Question :

भोपाल नगर की स्थापना किसने की थी?


A) यशवंतराव होल्कर
B) राजाभोज
C) महादजी सिंधिया
D) मल्हार राव होल्कर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के धार के परमार वंश के राजा भोज एक निर्माणकारी राजा थे उन्होंने भोपाल (भोज नगर) की स्थापना की तथा भोपाल के विशाल तालाब का निर्माण कराया।


Related Questions - 1


अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?


A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का कौनसा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?


A) प्रकाश चन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुल्क
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के वीरों ने निम्नलिखित किस स्थान पर गोलियों का सामना करते हुए भी झण्डा नहीं गिरने दिया?


A) बोरस
B) पिपरिया
C) पठारी
D) देवरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?


A) चाँदनी
B) मृगनयनी
C) नयनाभिराम
D) नयनसुख

View Answer