Question :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रो में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?


A) तीन
B) छः
C) नौ
D) बारह

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रों में से छः औद्योगिक केन्द्र केन्द्रीय सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं-

 

(1) पीथमपुर (धार)

(2) मेघनगर (झाबुआ)

(3) पुरैना (पन्ना)

(4) मनेरी (मण्डला)

(5) पीलूखेड़ी (राजगढ़)

(6) मालनपुर (भिण्ड)


Related Questions - 1


पन्ना की प्रसिद्ध हीरे की खदानें निम्नलिखित किस चट्टानी क्षेत्र में स्थित हैं?


A) कडप्पा शैल समूह
B) विन्ध्यन शैल समूह
C) मध्य गोंडवाना शैल समूह
D) अपर गोंडवाना शैल समूह

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की स्थापना कहाँ हुई है?


A) पन्ना
B) जबलपुर
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल 'प्राणहिता' कहलाता है?


A) बेनगंगा-वर्धा
B) कुंवारी-वर्धा
C) कुनू-पार्वती
D) तवा-क्षिप्रा

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो किस जिले में है?


A) दमोह
B) छतरपुर
C) मण्डला
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजना है?


A) रुवनाई परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) सरदार सरोवर परियोजना
D) रानी लक्ष्मीबाई राजघाट परियोजना

View Answer