Question :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रो में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?


A) तीन
B) छः
C) नौ
D) बारह

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रों में से छः औद्योगिक केन्द्र केन्द्रीय सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं-

 

(1) पीथमपुर (धार)

(2) मेघनगर (झाबुआ)

(3) पुरैना (पन्ना)

(4) मनेरी (मण्डला)

(5) पीलूखेड़ी (राजगढ़)

(6) मालनपुर (भिण्ड)


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2010-11 का रंगकर्म के क्षेत्र में कालिदास सम्मान किसे दिया गया?


A) अनुपम खेर
B) के. जी. सुब्रमण्यम
C) एन. रेड्डी
D) संयुक्त पाणिग्रही

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम द्वारा प्रदेश में स्थापित कपड़ा मिलों से संबंधित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) हीरा मिल्स लि. - उज्जैन
B) स्वदेशी कॉटन एंड फ्लोअर मिल्स लि. - इंदौर
C) कल्याणमल मिल्स लि. - बुरहानपुर
D) मालवा यूनाइटेडस् मि.लि. - इंदौर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो नवीन क्रीड़ा परिसरों को कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है?


A) छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट
B) सिवनी एवं मण्डला
C) बैतूल एवं खण्डवा
D) झाबुआ एवं रतलाम

View Answer