Question :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रो में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?


A) तीन
B) छः
C) नौ
D) बारह

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रों में से छः औद्योगिक केन्द्र केन्द्रीय सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं-

 

(1) पीथमपुर (धार)

(2) मेघनगर (झाबुआ)

(3) पुरैना (पन्ना)

(4) मनेरी (मण्डला)

(5) पीलूखेड़ी (राजगढ़)

(6) मालनपुर (भिण्ड)


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में राज्यपाल को कौन-सा अधिकार प्राप्त है?


A) मंत्रिमंडल की नियुक्ति
B) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
C) मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने का
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?


A) सातवाहन
B) तोमर
C) कलचुरी
D) गौंड

View Answer

Related Questions - 3


बैगाओं द्वारा की जाने वाली कृषि को क्या कहते हैं?


A) पेज
B) बेवार
C) बियारी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?


A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) यह 25 जनवरी, 1994 को लागू हुई
B) ग्राम पंचायत न्यूनतम एक हजार की आबादी पर बनाई जा सकेगी
C) ग्राम पंचायत में अधिकतम बीस वार्ड होंगे
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer