Question :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रो में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?


A) तीन
B) छः
C) नौ
D) बारह

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रों में से छः औद्योगिक केन्द्र केन्द्रीय सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं-

 

(1) पीथमपुर (धार)

(2) मेघनगर (झाबुआ)

(3) पुरैना (पन्ना)

(4) मनेरी (मण्डला)

(5) पीलूखेड़ी (राजगढ़)

(6) मालनपुर (भिण्ड)


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी जनजाति अपनी उत्पत्ति महाभारत के कौरवों से मानती है?


A) कमार
B) सहरिया
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित राज्यपालों में किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?


A) डॉ. बी. पट्टाभिसीतारमैया
B) श्री. के. सी. रेड्डी
C) श्री एन. एन. वान्चू
D) श्रीमती सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से एक खनिज बिल्कुल नहीं पाया जाता-


A) पन्ना
B) हीरा
C) अभ्रक
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ है?


A) शहडोल
B) महू
C) देवास
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्न में से किस खनिज के उत्पादन में प्रथम स्थान है?


A) कोयला
B) गेरु
C) ग्रेफाइट
D) ताँबा

View Answer