Question :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रो में से केन्द्रीय सरकार द्वारा कितने केन्द्र स्वीकृत किए गए?


A) तीन
B) छः
C) नौ
D) बारह

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित औद्योगिक केन्द्रों में से छः औद्योगिक केन्द्र केन्द्रीय सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं, जो निम्नलिखित हैं-

 

(1) पीथमपुर (धार)

(2) मेघनगर (झाबुआ)

(3) पुरैना (पन्ना)

(4) मनेरी (मण्डला)

(5) पीलूखेड़ी (राजगढ़)

(6) मालनपुर (भिण्ड)


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे पश्चिमी जिला कौन-सा है?


A) सीधी
B) मुरैना
C) बुरहानपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का नगरीय जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से देश में कौन-सा स्थान है?


A) 13वाँ
B) 15वाँ
C) 17वाँ
D) 19वाँ

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?


A) बाघ
B) बारहसिंगा
C) गाय
D) नीलगाय

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-


A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत

View Answer