Question :

निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश को स्पर्श नहीं करती है?


A) भिण्ड
B) सतना
C) शिवपुरी
D) श्योपुर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की सीमा उत्तर प्रदेश को स्पर्श नहीं करती है, बल्कि यह श्योपुर जिला राजस्थान राज्य को स्पर्श करता है, जबकि भिण्ड, सतना तथा शिवपुरी जनपद उत्तर प्रदेश की सीमा को छूते हैं।


Related Questions - 1


भेड़ाघाट में गौरीशंकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?


A) होल्कर
B) कलचुरि
C) परमार
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पाण्डव गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं?


A) पचमढ़ी
B) नागदा
C) पीतनगर
D) खलघाट

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है?


A) चम्बल
B) वर्धा
C) छोटी तवा
D) सोन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer