Question :

मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) 11वाँ
B) 13वाँ
C) 22वाँ
D) 23वाँ

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व में देश में 22वाँ स्थान प्राप्त है। मध्यप्रदेश से कम जन घनत्व वाले 12 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और हैं, जो निम्नवत् हैं- अरुणाचल प्रदेश (17), अंडमान/निकोबार (46) मिजोरम (52), सिक्किम (86), मणिपुर (128), जम्मू-कश्मीर (124), मेघालय (132), हिमाचल प्रदेश (123), नगालैंड (119), छत्तीसगढ़ (189), उत्तराखंड (189) एवं राजस्थान (200)


Related Questions - 1


शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) कोसल
B) दशार्ण
C) मालवा
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?


A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-


A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?


A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002

View Answer

Related Questions - 5


गोविन्द बल्लभ पन्त सागर आधा उत्तर प्रदेश एवं आधा मध्यप्रदेश में बना है, मध्यप्रदेश के यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) सतना
C) डिंडोरी
D) अनूपपुर

View Answer