Question :

मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) 11वाँ
B) 13वाँ
C) 22वाँ
D) 23वाँ

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व में देश में 22वाँ स्थान प्राप्त है। मध्यप्रदेश से कम जन घनत्व वाले 12 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और हैं, जो निम्नवत् हैं- अरुणाचल प्रदेश (17), अंडमान/निकोबार (46) मिजोरम (52), सिक्किम (86), मणिपुर (128), जम्मू-कश्मीर (124), मेघालय (132), हिमाचल प्रदेश (123), नगालैंड (119), छत्तीसगढ़ (189), उत्तराखंड (189) एवं राजस्थान (200)


Related Questions - 1


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के किस जिले से हिन्द-यूनानी शासक मिनेन्डर के सिक्के मिले हैं?


A) मन्दसौर
B) बालाघाट
C) उज्जैन
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

View Answer

Related Questions - 5


बसदेवा लोगा गायन किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) बालाघाट
D) निमाड़

View Answer