Question :

मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) 11वाँ
B) 13वाँ
C) 22वाँ
D) 23वाँ

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व में देश में 22वाँ स्थान प्राप्त है। मध्यप्रदेश से कम जन घनत्व वाले 12 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और हैं, जो निम्नवत् हैं- अरुणाचल प्रदेश (17), अंडमान/निकोबार (46) मिजोरम (52), सिक्किम (86), मणिपुर (128), जम्मू-कश्मीर (124), मेघालय (132), हिमाचल प्रदेश (123), नगालैंड (119), छत्तीसगढ़ (189), उत्तराखंड (189) एवं राजस्थान (200)


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह निम्नलिखित किस नाम से जाने जाते हैं?


A) परसोरा
B) तालचीर
C) टिकी
D) चौगान

View Answer

Related Questions - 3


राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव की नियुक्ति कैसे की जाती है?


A) राज्यपाल की इच्छा के आधार पर
B) मुख्यमंत्री की इच्छा के आधार पर
C) वरिष्ठता के आधार पर
D) खुली प्रतियोगिता एवं साक्षात्कार के आधार पर

View Answer

Related Questions - 4


बाघ की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) छिन्दवाड़ा
B) धार
C) विदिशा
D) बस्तर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर बनाये जाने की योजना है?


A) दतिया
B) भोपाल
C) उमरिया
D) कटनी

View Answer