Question :

मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) 11वाँ
B) 13वाँ
C) 22वाँ
D) 23वाँ

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व में देश में 22वाँ स्थान प्राप्त है। मध्यप्रदेश से कम जन घनत्व वाले 12 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और हैं, जो निम्नवत् हैं- अरुणाचल प्रदेश (17), अंडमान/निकोबार (46) मिजोरम (52), सिक्किम (86), मणिपुर (128), जम्मू-कश्मीर (124), मेघालय (132), हिमाचल प्रदेश (123), नगालैंड (119), छत्तीसगढ़ (189), उत्तराखंड (189) एवं राजस्थान (200)


Related Questions - 1


महात्मा गाँधी के नमक सत्याग्रह की तर्ज पर ‘कोयला सत्याग्रह’ करने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुश्री उमा भारती
C) शिवराज सिंह चौहान
D) बाबूलाल गौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में गेरु मिट्टी का सबसे अधि क उत्पादन किस जिले में होता है?


A) उज्जैन
B) सतना
C) इन्दौर
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?


A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद’, पिता का नाम ‘स्वाधीन’ और घर ‘जेलखाना’ बताया था?


A) भगतसिंह
B) चन्द्रशेखर आजाद
C) राजगुरु
D) रामप्रसाद बिस्मिल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer