Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 7 जिलों का क्रम इस प्रकार है- बालाघाट (1021), अलीराजपुर (1009), मण्डला (1005), डिण्डोरी (1004), झाबुआ (989)


Related Questions - 1


1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?


A) ग्वालियर के सिंधिया
B) इन्दौर के होल्कर
C) नागपुर के भोंसले
D) रामगढ़ के लोधी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

View Answer

Related Questions - 3


मोहम्मद गौस का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) ओरछा
C) रायसेन
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


'जीवनधारा' योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?


A) कुओं से
B) नहरों से
C) तालाबों से
D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से

View Answer

Related Questions - 5


रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?


A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़

View Answer