Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 7 जिलों का क्रम इस प्रकार है- बालाघाट (1021), अलीराजपुर (1009), मण्डला (1005), डिण्डोरी (1004), झाबुआ (989)


Related Questions - 1


‘लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन’ कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) मण्डला
C) रीवा
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?


A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सबसे अधिक किस रासायनिक उर्वरक का उपयोग होता है?


A) नत्रजनी (नाइट्रोजन)
B) पोटाश
C) फॉस्फेट
D) सल्फर

View Answer

Related Questions - 4


किस शक शासक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?


A) नहपान
B) भूमक
C) पलुमावी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


‘दहका’ निम्नलिखित किस जनजाति का प्रसिद्ध आदिम नृत्य है?


A) पनिका
B) उरांव
C) कोरकू
D) कोल

View Answer