Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 7 जिलों का क्रम इस प्रकार है- बालाघाट (1021), अलीराजपुर (1009), मण्डला (1005), डिण्डोरी (1004), झाबुआ (989)


Related Questions - 1


राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम मे रखिए-


A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी से सम्बन्धित नहीं है?


A) महेश्वर
B) इन्दिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer

Related Questions - 3


अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?


A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे अधिक उद्योगविहीन जिले निम्नलिखित किस राज्य में हैं?


A) गुजरात
B) मध्यप्रदेश
C) झारखण्ड
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer