Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 7 जिलों का क्रम इस प्रकार है- बालाघाट (1021), अलीराजपुर (1009), मण्डला (1005), डिण्डोरी (1004), झाबुआ (989)


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल, 1999 से प्रारंभ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में पूर्व की कितनी योजनाओं का विलय किया गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रुप में अधिसूचित किया है?


A) मुस्लिम
B) बौद्ध
C) जौन
D) पारसी

View Answer

Related Questions - 3


भारत में हीरे का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पन्ना (मध्यप्रदेश)
B) नेवेली (तमिलनाडु)
C) गोलकुण्डा (आन्ध्र प्रदेश)
D) कोलार (कर्नाटक)

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 5


अलीराजपुर जिला विधिवत रुप में कब अस्तित्व में आया?


A) 10 मार्च, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 17 मई, 2008
D) 21 जून, 2008

View Answer