Question :

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 7 जिलों का क्रम इस प्रकार है- बालाघाट (1021), अलीराजपुर (1009), मण्डला (1005), डिण्डोरी (1004), झाबुआ (989)


Related Questions - 1


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता?


A) वीरसिंह देव पुरस्कार
B) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
C) गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार
D) रामचन्द्र शुक्ल पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 3


सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए-


A) सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) झाबुबा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) सीधी में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा
D) झाबुआ में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer

Related Questions - 5


राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव की नियुक्ति कैसे की जाती है?


A) राज्यपाल की इच्छा के आधार पर
B) मुख्यमंत्री की इच्छा के आधार पर
C) वरिष्ठता के आधार पर
D) खुली प्रतियोगिता एवं साक्षात्कार के आधार पर

View Answer