Question :

मध्यप्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री' अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की?


A) 31 मार्च, 2007
B) 26 अप्रैल, 2008
C) 30 जून, 2008
D) 25 सितम्बर, 2008

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना' को 26 अप्रैल, 2008 से प्रारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत निर्धनता रेखा से नीचे के परिवारों को 3 रुपये किलो गेहूँ तथा 4.50 रुपये किलो चावल उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के अतंर्गत निर्धनता रेखा से नीचे प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह अधिकतम 20 किग्रा. अनाज प्राप्त होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार की झुग्गी बस्ती सुधार की अयोध्या योजना प्रदेश के किस स्थान से प्रारंभ की गई है?


A) पम्पापुर
B) नलखेड़ा
C) जमानी नगर
D) कर्बला नगर

View Answer

Related Questions - 2


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


राज्य वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?


A) दिनेश जुगरान
B) नरेश पुरोहित
C) ए.के. अग्रवाल
D) सी.के. चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मैंगनीज निर्यात निम्न में से किस देश को नहीं किया जाता है?


A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) जर्मनी
D) जापान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2010-11 का रंगकर्म के क्षेत्र में कालिदास सम्मान किसे दिया गया?


A) अनुपम खेर
B) के. जी. सुब्रमण्यम
C) एन. रेड्डी
D) संयुक्त पाणिग्रही

View Answer