Question :

मध्य प्रदेश के किस स्थान पर 1942 के आंदोलन में पुलिस वालों की वर्दी उतारी गई थी?


A) बालाघाट
B) बैतूल
C) सिवनी
D) झाबुआ

Answer : B

Description :


1942 की 12 अगस्त को बैतूल के पट्टन बाजार में आंदोलनकारी भीड ने पुलिस की वर्दी उतारकर उन्हें खादी के वस्त्र धारण करवा दिए। इस आंदोलन का मुख्य नेता महादेव तेली था, जो शहीद हो गये।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश भू-वैज्ञानिक दृष्टि से किसका भाग है?


A) गोंडवाना लैण्ड
B) विंध्यन शैल
C) दक्कन ट्रैप
D) कैम्ब्रियन युग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में विधान सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 230
B) 232
C) 335
D) 340

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?


A) एच.एस. कॉमथ
B) एम.पी. श्रीवास्तव
C) आर.पी. नोहोन्हा
D) आर.पी. नायक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer