Question :

मध्यप्रदेश में सिंचाई उद्वहन निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1976
B) 1978
C) 1980
D) 1982

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में 1976 में सिंचाई उद्वहन निगम की स्थापना की गई थी, जिसके द्वारा तीन उद्वहन सिंचाई योजनाएँ लोहारी (ग्वालियर) भीमखेड़ा एवं गिरोधा (इन्दौर) में प्रारंभ की गई।


Related Questions - 1


प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रेवा (नर्मदा) का विवाह किससे हुआ?


A) मांधाता
B) महिष्मत
C) भड़ श्रव्य
D) पुरुकुत्स

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?


A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी रचना माखनलाल चतुर्वेदी की नहीं है?


A) बनवासी
B) समर्पण
C) समय के पाँव
D) झाँसी की रानी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) उदयगिरि गुफाएँ    (1) प्रागौतिहासिक शैल चित्र
 (ब) भीमबेटका  (2) शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी
 (स) बाँधवगढ़   (3) रामकथा से जुड़ा स्थल
 (द) चित्रकूट  (4) राष्ट्रीय उद्यान

 

कूटः अ ब स द


A) 3 4 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कीर, मीणा तथा पारधी जातियों के लिए बनी प्रारुप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?


A) हरिसिंह कीर
B) विजय शाह
C) शंकरलाल बटोही
D) उधमसिंह कीर

View Answer