Question :
A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इंदौर में है
Answer : C
भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद (Mosque)-
A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इंदौर में है
Answer : C
Description :
भोपाल स्थित ताज-उल-मस्जिद एशिया के सबसे बड़े मस्जिदों में से एक है। इसका निर्माण अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर के समय नवाब शाहजहाँ बेगम (भोपाल के नवाब बाकी मोहम्मद खान की बेगम) ने शुरु करवाया था। इसका निर्माण 1985 में पूरा हुआ।
Related Questions - 1
निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?
A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)
Related Questions - 2
ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-
A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-
A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।