Question :

भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद (Mosque)-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इंदौर में है

Answer : C

Description :


भोपाल स्थित ताज-उल-मस्जिद एशिया के सबसे बड़े मस्जिदों में से एक है। इसका निर्माण अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर के समय नवाब शाहजहाँ बेगम (भोपाल के नवाब बाकी मोहम्मद खान की बेगम) ने शुरु करवाया था। इसका निर्माण 1985 में पूरा हुआ।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'ऑप्टिकल्स फाइबर' कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैढ़न
B) मण्डीदीप
C) करोढ़रा
D) बीना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन छाँटिए-


A) बाला साहेब पूँछ वाले स्मृति संगीत समारोह - ग्वालियर
B) अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान - भोपाल
C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन - ग्वालियर
D) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - इंदौर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है और न ही मध्यप्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?


A) बहुजन समाज पार्टी
B) समाजवादी पार्टी
C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश का पहला विमान रिपेयरिंग सेंटर निम्न में से किस शहर में खुलेगा?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) रायसेन
D) बैतूल

View Answer