Question :

भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद (Mosque)-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इंदौर में है

Answer : C

Description :


भोपाल स्थित ताज-उल-मस्जिद एशिया के सबसे बड़े मस्जिदों में से एक है। इसका निर्माण अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर के समय नवाब शाहजहाँ बेगम (भोपाल के नवाब बाकी मोहम्मद खान की बेगम) ने शुरु करवाया था। इसका निर्माण 1985 में पूरा हुआ।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पायी जाने वाली साल की लकड़ी का अधिकतर उपयोग निम्नलिखित में से किस लिए किया जाता है?


A) इमारती लकड़ी के लिए
B) फर्नीचर निर्माण के लिए
C) घरेलू चूल्हा जलाने के लिए
D) रेलवे स्लीपर उद्योग में

View Answer

Related Questions - 2


रेडीमेड गारमेंट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए किस शहर में मुख्यालय बनाने का निर्णय किया गया है?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र के शासक महाभारत युद्ध में कौरवों की तरफ से लड़े थे?


A) अवन्ति
B) अंधन
C) निषद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है?


A) इन्दिरा सागर
B) गांधी सागर
C) बाण सागर
D) यशवन्त सागर

View Answer

Related Questions - 5


इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?


A) मल्हारराव
B) तुकोजीराव द्वितीय
C) यशवंतराव
D) अहिल्या बाई

View Answer