Question :

सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

Answer : D

Description :


सिगर चोटी (881) मीटर, जानापाव 54 मीटर और धजारी 10 मीटर ऊँची पहाड़ियाँ हैं, जो मालवा के पठार में स्थित सर्वाधिक ऊँची चोटियों में शामिल है, जो कि इस पठार के महू एवं दक्षिण में है।


Related Questions - 1


विराटेश्वर शिव को समर्पित प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) माण्डू
C) शहडोल
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


प्रख्यात् क्रिकेट खिलाड़ी नरेंद्र हिरवानी कहाँ के निवासी हैं?


A) इंदौर
B) टीकमगढ़
C) सीहोर
D) देवास

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?


A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के दुबे
B) प्रो. पी.के. जोशी
C) ए.के. पाण्डे
D) पी.के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 5


चावल, कपास एवं ज्वार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले हैं:


A) सिवनी
B) छिंदवाड़ा
C) बैतुल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer