Question :

सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

Answer : D

Description :


सिगर चोटी (881) मीटर, जानापाव 54 मीटर और धजारी 10 मीटर ऊँची पहाड़ियाँ हैं, जो मालवा के पठार में स्थित सर्वाधिक ऊँची चोटियों में शामिल है, जो कि इस पठार के महू एवं दक्षिण में है।


Related Questions - 1


घाटीगाँव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस राज्य सरकार द्वारा पैतृक संपत्ति में बेटियों को समानता का अधिकार दिलाने की पहल की गई है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1934 में प्रजा मण्डल के निर्देशन में शराबबंदी, हरिजन उद्धानर, विदेशी वस्तु का बहिष्कार जैसे आंदोलन किए गए जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजी सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा?


A) रतलाम
B) मण्डला
C) झाबुआ
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में हवाई अड्डा निम्न में से कहाँ है?


A) जबलपुर
B) सीधी
C) विदिशा
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer