Question :

सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

Answer : D

Description :


सिगर चोटी (881) मीटर, जानापाव 54 मीटर और धजारी 10 मीटर ऊँची पहाड़ियाँ हैं, जो मालवा के पठार में स्थित सर्वाधिक ऊँची चोटियों में शामिल है, जो कि इस पठार के महू एवं दक्षिण में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक संख्या निम्नलिखित किस पालतू पशु की है?


A) गाय
B) भैंस
C) बकरी
D) भेड़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के नवीन औद्योगिक क्षेत्रों मेंसे किसमें मोटरगाड़ी उद्योग स्थापित किया गया है?


A) सरदारपुर
B) पीथमपुर
C) घाटीगाँव
D) पालपुर कुना

View Answer

Related Questions - 3


‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


मालनपुर औद्योगिक विकास केन्द्र किस जिले में स्थित है?


A) धार
B) भिण्ड
C) झाबुआ
D) मण्डला

View Answer