Question :

सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

Answer : D

Description :


सिगर चोटी (881) मीटर, जानापाव 54 मीटर और धजारी 10 मीटर ऊँची पहाड़ियाँ हैं, जो मालवा के पठार में स्थित सर्वाधिक ऊँची चोटियों में शामिल है, जो कि इस पठार के महू एवं दक्षिण में है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित फसलों में सूखा क्षेत्रों के लिए मध्यप्रदेश में उपर्युक्त फसल कौन-सी है?


A) मूँग
B) सनई
C) पटसन
D) मेस्टा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारम्भ होता है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?


A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


जयविलास महल कहाँ स्थित है?


A) सिवनी
B) कटनी
C) सतना
D) ग्वालियर

View Answer