Question :

सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

Answer : D

Description :


सिगर चोटी (881) मीटर, जानापाव 54 मीटर और धजारी 10 मीटर ऊँची पहाड़ियाँ हैं, जो मालवा के पठार में स्थित सर्वाधिक ऊँची चोटियों में शामिल है, जो कि इस पठार के महू एवं दक्षिण में है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में एच. एम. टी. (HMT) का कारखाना किस जिले में स्थित है?


A) दतिया
B) सतना
C) दमोह
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 3


अशर्फी महल कहाँ है?


A) पन्ना में
B) जबलपुर में
C) माण्डू में
D) मण्डला में

View Answer

Related Questions - 4


राज्य वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?


A) दिनेश जुगरान
B) नरेश पुरोहित
C) ए.के. अग्रवाल
D) सी.के. चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में विधान सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 230
B) 232
C) 335
D) 340

View Answer