Question :
A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त
C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : D
मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी तथ्यों में सही कथन/कथनों को बताइये-
A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त
C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी उपर्युक्त के सभी कथन सत्य हैं। प्रदेश को 38 वन वृतों में विभाजित किया गया है। तीन सर्वाधिक वन-वृत मण्डला, भिण्ड और उज्जैन जिले में हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश जनजाति शोध एवं विकास संस्थान कहाँ है?
A) टीकमगढ़
B) नरसिंहपुर
C) भोपाल
D) शहड़ोल
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर कौन-सा पर्व मनाने का निर्णय लिया है?
A) गणतंत्र पर्व
B) भारत पर्व
C) मध्यप्रदेश पर्व
D) स्वाभिमान पर्व
Related Questions - 3
देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च 2012 को जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?
A) 29.9 प्रतिशत
B) 36.7 प्रतिशत
C) 42.0 प्रतिशत
D) 44.9 प्रतिशत
Related Questions - 4
राजा भोज को ‘कविराज’ की उपाधि दी गई थी, क्योंकि उन्होंने निम्न ग्रंथों की रचना की थीः
A) सिद्धांत संग्रह
B) सरस्वती कंठाभरण
C) समरांगणसूत्रधार
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
नर्मदा की सहायक सभी नदियों का जल किस सागर में गिरता है?
A) बंगाल की खाड़ी
B) खम्भात की खाड़ी
C) कच्छ की खाड़ी
D) मन्नार की खाड़ी