Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में कृष्ण मृगों की बहुतायत है?


A) सतपुड़ा
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में कृष्ण मृगों की संख्या सर्वाधिक है। यह उद्यान प्रोजेक्ट टाइगर में भी शामिल है


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश को सर्वाधिक क्षति किस क्षेत्र में हुई?


A) शैक्षणिक क्षेत्र में
B) भौगोलिक क्षेत्र में
C) सामाजिक क्षेत्र में
D) आर्थिक क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

View Answer

Related Questions - 4


‘काल में कंपन’ के रचनाकार कौन हैं?


A) भवानी प्रसाद मिश्र
B) हरिशंकर परसाई
C) शंकर बाम
D) सुभद्रा कुमारी चौहान

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer