Question :

‘मैहर बैंड’ का गठन किस संगीतकार ने किया?


A) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
B) उस्ताद हाफिज अली खाँ
C) अलाउद्दीन खान
D) उस्ताद अमीर खाँ

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सरोद वादक उस्ताद अलाउद्दीन खान प्रसिद्ध संगीतकार हैं। उन्होंने मैहर में ‘मैहर बैंड’ की स्थापना की। मैहर को संगीत की नगरी बनाने में बाबा अलाउद्दीन खान का विशेष योगदान है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पंचायती राज कब प्रभावी हुआ?


A) 2 अक्टूबर, 1984
B) 2 अक्टूबर, 1985
C) 2 अक्टूबर, 1986
D) 2 अक्टूबर, 1987

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की 'नर्मदा सागर परियोजना' कब आरम्भ हुई?


A) 18 नवम्बर, 1987
B) 5 फरवरी, 1988
C) 20 जुलाई, 1989
D) 3 दिसम्बर, 1990

View Answer

Related Questions - 5


पुलिस मोटर वर्कशॉप प्रशिक्षण कहाँ है?


A) रीवा
B) उमरिया
C) पचमढ़ी
D) तिगरा

View Answer