Question :

थॉवर परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) नर्मदा
B) तवा
C) थॉवर
D) बावनथड़ी

Answer : C

Description :


थॉवर परियोजना मण्डला जिले के झूलपुर गांव के निकट थॉवर नदी पर स्थित है। इसका निर्माण कार्य 1977 से प्रारंभ हुआ था। इस परियोजना की सिंचाई क्षमता 18212 हेक्टेयर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई है ? 


A) शंखनाद योजना
B) मध्याह्र भोजन योजना
C) अभिनव योजना
D) पढ़ो एवं बढ़ो योजना

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?


A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सफेद शेर निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं?


A) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


बारना नदी पर बनाया गया बाँध किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) राजगढ़
C) शिवपुरी
D) देवास

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer