Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?


A) मुख्य मंत्री
B) विधानसभा अध्यक्ष
C) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में से किस स्थान पर जैनियों के 108 मंदिर हैं?


A) खजुराहों (छतरपुर)
B) सोनागिरि (दतिया)
C) गोम्मटगिरि (इंदौर)
D) मुक्तागिरि (बैतूल)

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के स्वर्णमंदिर की तर्ज पर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है?  


A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252

View Answer

Related Questions - 5


राज्य सरकार की कौन-सी फेलोशिप देश की अपनी तरह की पहली फेलोशिप है?


A) स्वाधीनता संग्राम
B) समाज
C) राजनीति
D) कला

View Answer