Question :
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला
Answer : A
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक संख्या निम्नलिखित किस पालतू पशु की है?
A) गाय
B) भैंस
C) बकरी
D) भेड़
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में बावनगजा क्यों प्रसिद्ध है?
A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए
B) भव्य मंदिरों के लिए
C) बावन किलों के लिए
D) फॉसिल उद्यान के लिए
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी जनजाति अपनी उत्पत्ति महाभारत के कौरवों से मानती है?
A) कमार
B) सहरिया
C) भारिया
D) मुण्डा
Related Questions - 4
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय किस विश्वविद्यालय का परिवर्तित नाम है?
A) इंदौर विश्वविद्यालय
B) भोपाल विश्वविद्यालय
C) जबलपुर विश्वविद्यालय
D) सागर विश्वविद्यालय
Related Questions - 5
असत्य युग्म का चयन करें:
उद्योग | शहर |
(A) सल्फ्युरिक एसिड | खण्डवा |
(B) कीटनाशक दवाई | भोपाल |
(C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप | जबलपुर |
(D) कास्टिक सोडा | अमलाई, नेपानगर एवं नागदा |
A) A
B) B
C) C
D) D