Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक संख्या निम्नलिखित किस पालतू पशु की है?


A) गाय
B) भैंस
C) बकरी
D) भेड़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में बावनगजा क्यों प्रसिद्ध है?


A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए
B) भव्य मंदिरों के लिए
C) बावन किलों के लिए
D) फॉसिल उद्यान के लिए

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी जनजाति अपनी उत्पत्ति महाभारत के कौरवों से मानती है?


A) कमार
B) सहरिया
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय किस विश्वविद्यालय का परिवर्तित नाम है?


A) इंदौर विश्वविद्यालय
B) भोपाल विश्वविद्यालय
C) जबलपुर विश्वविद्यालय
D) सागर विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer