Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सरदार सरोवर परियोजना के पुनर्वास में हुई फर्जी रजिस्ट्री घोटाले की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित किया गया?


A) के. डी. सिंह आयोग
B) विजय त्यागी आयोग
C) के. सी बधवा आयोग
D) एन. सी. नागराज आयोग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है


A) शिवपुरी
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 3


‘तिगवाँ’ कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर जिले में
B) विदिशा जिले में
C) इंदौर जिले में
D) राजगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?


A) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
B) सोरजिनी नायडू
C) सरला ग्रेवाल
D) राजकुमारी अमृतकौर

View Answer

Related Questions - 5


ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-


A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

View Answer