Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ऋतु संबंधी जानकारी जुटाने वाली वेधशाला यहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) पचमढ़ी
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग कहाँ स्थित है?


A) अमानपुर में
B) ग्वालियर में
C) चंद्रपुरा में
D) बंडोल में

View Answer

Related Questions - 3


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 4


‘मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना कब की गई थी?


A) 21 मार्च, 1969
B) 30 जनवरी, 1970
C) 12 फरवरी, 1971
D) 12 जून, 1972

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में तेल शोधन संयंत्र की स्थापना कहाँ पर होगी?


A) मालनपुर
B) पीथमपुर
C) मण्डीदीप
D) आसागौड

View Answer