मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?
A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश सरकार की रामरोटी योजना कब प्रारंभ की गई?
A) सितम्बर 2010
B) अक्टूबर 2010
C) नवम्बर 2010
D) दिसम्बर 2010
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की 'नर्मदा सागर परियोजना' कब आरम्भ हुई?
A) 18 नवम्बर, 1987
B) 5 फरवरी, 1988
C) 20 जुलाई, 1989
D) 3 दिसम्बर, 1990
Related Questions - 5
पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?
A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान