मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।
Related Questions - 1
किस वंश के शासकों ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाई?
A) बघेला राजओं ने
B) कलचुरी राजओं ने
C) बुन्देला राजओं ने
D) परमार राजओं ने
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में आरक्षक की ट्रेनिंग कहाँ पर होती है?
A) पचमढ़ी
B) दमोह
C) उमरिया
D) शिवपुरी
Related Questions - 3
हर्षचरित में हर्ष की जीवनी का वर्णन है, यह ग्रन्थ किसने लिखा?
A) केशवदास
B) कालिदास
C) पद्माकर
D) बाणभट्ट
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-
(अ) कबीर सम्मान (1) शास्त्रीय संगीत
(ब) मैथिलीशरण (2) भारतीय कविता
(स) लता मंगेशकर (3) हिंदी कविता एवं साहित्य
(द) कुमार गंधर्व (4) सुगम संगीत
अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?
A. रॉक फॉस्फेट | 1. जबलपुर |
B. संगमरमर | 2. झाबुआ |
C. जिप्सम | 3. भेड़ाघाट |
D. सुरमा | 4. रीवा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1