मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का कौन-सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?
A) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
B) किशोर कुमार सम्मान
C) शरद जोशी सम्मान
D) इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार
Related Questions - 2
इन्दौर का सराफा काण्ड कब हुआ?
A) जून, 1942
B) जुलाई, 1942
C) अगस्त, 1942
D) सितम्बर, 1942
Related Questions - 3
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
उद्योग | स्थान |
A. डीजल इंजन कारखाना | 1. जबलपुर |
B. कील एवं तार कारखाना | 2. देवास |
C. जिलेटिन बनाने का कारखाना | 3. इन्दौर |
D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना | 4. विदिशा |
कूट : A B C D
A) 3 4 1 2
B) 2 4 3 1
C) 4 1 2 3
D) 1 3 4 2
Related Questions - 4
मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?
A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की
Related Questions - 5
वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :
A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848