Question :
A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी
Answer : B
निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी
Answer : B
Description :
2001 की जनगणना के अनुसार, प्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या की प्रतिशतता वाला जिला भिंड है, जो 0.47% (अ.ज.जा.) जनसंख्या का प्रतिशत रखता है, लेकिन विकल्प में भिंड नहीं होने से दूसरे नम्बर पर स्थित जिला मुरैना (9.81%) आएगा, जबकि झाबुआ सर्वाधिक अ.ज.जा. जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला है। दतिया (1.59) एवं उज्जैन (3.11) अ.ज.जा जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत वाले अन्य जिले हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:
| नदी | बाँध |
| A. पुनासा | 1. सोन |
| B. गाँधी सागर | 2. बेतवा |
| C. बाणसागर | 3. चम्बल |
| D. माताटीला | 4. नर्मदा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में दोनों मॉनसूनों से वर्षा होती है?
A) नर्मदा घाटी
B) मालवा का पठार
C) विंध्य प्रदेश
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
भोपाल बसा है-
A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर
Related Questions - 4
निम्न में से असत्य युग्म को चुनिए-
A) भास्कर मंदिर - बालाजी
B) बड़े बाबा का मंदिर - कुण्डलगिरि
C) भैंसादेवी का प्राचीन शिव मंदिर - बैतूल
D) कन्हरगढ़ का दुर्ग - शिवपुरी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में चावल का अधिकांश उत्पादन निम्नलिखित किस प्रकार के मृदा क्षेत्र में होता है?
A) जलोढ़ मृदा
B) कछारी मृदा
C) मिश्रित मृदा
D) लाल और पीली मृदा