Question :

निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी

Answer : B

Description :


2001 की जनगणना के अनुसार, प्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या की प्रतिशतता वाला जिला भिंड है, जो 0.47% (अ.ज.जा.) जनसंख्या का प्रतिशत रखता है, लेकिन विकल्प में भिंड नहीं होने से दूसरे नम्बर पर स्थित जिला मुरैना (9.81%) आएगा, जबकि झाबुआ सर्वाधिक अ.ज.जा. जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला है। दतिया (1.59) एवं उज्जैन (3.11) अ.ज.जा जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत वाले अन्य जिले हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:


A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल में यूनियन कार्बोइड की गैस दुर्घटना का विवरण सर्वप्रथम इंडियन एक्सप्रेस में कितने प्रकाशित कराया था?


A) राजेन्द्र अवस्थी
B) राजेन्द्र माथुर
C) शरद जोशी
D) राजकुमार केशवाननी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का सचिवालय है-


A) भोपाल में
B) जबलपुर में
C) ग्वालियर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश यादव और रामसहाय पाण्डे निम्नलिखित किस लोकनृत्य के महान कलाकार हैं?


A) राई नृत्य
B) भगोरिया नृत्य
C) लहँगी नृत्य
D) कानड़ा नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रशेखर आजाद किस जिले में पैदा हुए थे?


A) खरगोन
B) खण्डवा
C) झाबुआ
D) इंदौर

View Answer