निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?
A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी
Answer : B
Description :
2001 की जनगणना के अनुसार, प्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या की प्रतिशतता वाला जिला भिंड है, जो 0.47% (अ.ज.जा.) जनसंख्या का प्रतिशत रखता है, लेकिन विकल्प में भिंड नहीं होने से दूसरे नम्बर पर स्थित जिला मुरैना (9.81%) आएगा, जबकि झाबुआ सर्वाधिक अ.ज.जा. जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला है। दतिया (1.59) एवं उज्जैन (3.11) अ.ज.जा जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत वाले अन्य जिले हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में प्रशासन पर नागरिक नियंत्रण की विशिष्ट संस्थान कौन-सी है?
A) सर्वोच्च न्यायालय
B) उच्च न्यायालय
C) लोक आयुक्त
D) प्रशासनिक न्यायाधिकरण
Related Questions - 2
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(अ) नवदाटोली | 1. अशोक के लघु शिलालेख से |
(ब) एरण | 2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से |
(स) त्रिपुरी | 3. सती प्रथा के साक्ष्य से |
(द) गुर्ज्जरा | 4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से |
A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?
A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा
Related Questions - 4
‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं