Question :

मध्यप्रदेश का पहला फूड ‘इरेडिएशन प्लांट' की स्थापना कहाँ की जाएगी?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) झाबुआ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला झाबुआ है, जो प्रदेश में 87.56% जनसंख्या के साथ प्रथम स्थान पर है। इसके बाद बड़वानी 77.02%, डिण्डोरी 64.48%, मण्डला 57.23% तथा धार शान 54.50% का क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी.) जनसंख्या प्रतिशतता वाले जिले का नाम आता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्यों के वेतन भत्ते तथा अन्य सेवा स्थितियाँ निर्धारित की जाती है-


A) मुख्य सचिव द्वारा
B) मुख्यमंत्री द्वारा
C) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के ऊर्जा संबंधी तथ्यों में कौन-सा असत्य है?


A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सर्वाधिक लोकप्रिय है
C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?


A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश सरकार ने निम्न में से किस स्थान को “सामाजिक समरसता का तार्थ” बनाने की घोषणा की है?


A) पचमढ़ी
B) अमरकंटक
C) महू
D) उज्जैन

View Answer