Question :

राज्य स्तरीय शिखर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं?


A) श्रीकांत वर्मा
B) कार्तिक राम
C) डी. जे. जोशी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 1980 में स्थापित मध्यप्रदेश का राज्यस्तरीय शिखर सम्मान की राशि 62,000 रुपये है जिससे सर्वप्रथम 1980 में सम्मानित व्यक्ति श्रीकांत वर्मा (साहित्य), कार्तिक राम (शास्त्रीय नृत्य), डी. जे. जोशी (रुपंकर कला) है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश विधान सभा भंग करने की सलाह राज्यपाल को कौन दे सकता है?


A) मुख्य मंत्री
B) विधानसभा अध्यक्ष
C) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का बायोस्फीयर रिजर्व क्षेत्र है-


A) नरसिंहगढ़
B) खजुराहो
C) अमरकटंक
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?


A) उप अधीक्षक को
B) अपर अधीक्षक को
C) अधीक्षक को
D) महानिदेशक को

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाने वाला शिवमंदिर कहाँ स्थित है?


A) खण्डवा
B) भोजपुर
C) श्योपुर
D) होशंगाबाद

View Answer