Question :
A) निमाड़
B) नीमच
C) सिवनी
D) नरसिंहपुर
Answer : B
बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?
A) निमाड़
B) नीमच
C) सिवनी
D) नरसिंहपुर
Answer : B
Description :
नीमच जिले में बाबा शाहबुद्दीन औलिया के मजार पर प्रतिवर्ष फरवरी माह में चार दिवसीय उर्स का आयोजन किया जाता है। माना जाता है। कि बाबा शाहबुद्धीन उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के रहने वाले थे। वे सैनिक थे और अधिकारियों को अपने चमत्कारों से उन्होंने प्रभावित कर लिया था।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में निम्न में से किस नगर में प्रदेश का पहला किसान विद्यालय खोला गया है?
A) जबलपुर
B) शिवपुरी
C) नरसिंहपुर
D) रतलाम
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए-
परियोजना का पुराना नाम | परियोजना का नया नाम |
(A) बरगी | (1) अवन्ती सागर |
(B) हलाली | (2) सम्राट अशोक सागर |
(C) रानी लक्ष्मी बाई सागर | (3) राजघाट |
(D) अपर बेनगंगा | (4) संजय सरोवर |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं?
A) फातिमा बीबी
B) सरोजिनी सक्सेना
C) लीला सेठ
D) वन्दना रस्तोगी
Related Questions - 5
‘माण्डू’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
A) जीवाजी राव
B) रानी रुपमति
C) अलाउद्दीन खाँ
D) झलकारी बाई