Question :

बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?


A) निमाड़
B) नीमच
C) सिवनी
D) नरसिंहपुर

Answer : B

Description :


नीमच जिले में बाबा शाहबुद्दीन औलिया के मजार पर प्रतिवर्ष फरवरी माह में चार दिवसीय उर्स का आयोजन किया जाता है। माना जाता है। कि बाबा शाहबुद्धीन उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के रहने वाले थे। वे सैनिक थे और अधिकारियों को अपने चमत्कारों से उन्होंने प्रभावित कर लिया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्राम स्वराज व्यवस्ता कब लागू की गई थी?


A) 26 जनवरी, 1999
B) 26 जनवरी, 2001
C) 26 जनवरी, 2003
D) 26 जनवरी, 2005

View Answer

Related Questions - 2


बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?


A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग

View Answer

Related Questions - 3


चावल, कपास एवं ज्वार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले हैं:


A) सिवनी
B) छिंदवाड़ा
C) बैतुल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता कब खेली गई?


A) 1913
B) 1917
C) 1941
D) 1951

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

View Answer