Question :

निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की महेश्वर जल विद्युत और पेंच ताप विद्युत परियोजना निजी क्षेत्र को सौंपी गई है, जबकि तिलवारा एवं भीमगढ़ में विद्युत परियोजना निर्माणाधीन है।


Related Questions - 1


वेश्या टेकरी कहाँ पर स्थित है?


A) उज्नैन
B) ग्वालियर
C) मण्डला
D) ओरछा

View Answer

Related Questions - 2


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के जिलों में जनगणना का कार्य करवाने के लिए उत्तरदायी है-


A) जिलाधीश
B) कमिश्नर (आयुक्त)
C) पटवारी
D) तहसीलदार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर में
B) इन्दौर में
C) भोपाल में
D) विदिशा में

View Answer

Related Questions - 5


बाघ की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) छिन्दवाड़ा
B) धार
C) विदिशा
D) बस्तर

View Answer