Question :

निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की महेश्वर जल विद्युत और पेंच ताप विद्युत परियोजना निजी क्षेत्र को सौंपी गई है, जबकि तिलवारा एवं भीमगढ़ में विद्युत परियोजना निर्माणाधीन है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?


A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?


A) पद्माकर
B) भूषण
C) केशवदास
D) चिंतामणि

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस किले के निकटवर्ती क्षेत्र में शुक अर्थात् तोतों का क्षेत्र है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) गूजरी महल
C) गिन्नौरगढ़ का किला
D) रायसेन का दुर्ग

View Answer

Related Questions - 4


पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?


A) सिंगरौली
B) उमरिया
C) खरगौन
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?


A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002

View Answer