Question :

बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?


A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर

Answer : A

Description :


बाणसागर परियोजना की जलभराव क्षमता 54100 हेक्टेयर मीटर है। इससे जल का वितरण निम्न प्रकार किया गया है- मध्यप्रदेश को 2,46689 हेक्टेयर मीटर, उत्तर प्रदेश को 1,23,345 हेक्टेयर मीटर तथा बिहार को 1,23,345 हेक्टेयर मीटर।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पहली कल्चर लैब कहाँ स्थापित की गई है?


A) इन्दौर
B) रतलाम
C) उज्जैन
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 2


श्री विष्णु चिंचालकर का संबंध किससे है?


A) चित्रकला
B) नृत्य
C) संगीत
D) अभिनय

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ किया गया?


A) 1 अप्रैल, 1951
B) 1 मई, 1952
C) 1 अप्रैल, 1953
D) 1 अप्रैल, 1956

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के औद्योगिक दृष्टि से उन्नत जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) भोपाल
B) सागर
C) इन्दौर
D) जबलपुर

View Answer