Question :

बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?


A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर

Answer : A

Description :


बाणसागर परियोजना की जलभराव क्षमता 54100 हेक्टेयर मीटर है। इससे जल का वितरण निम्न प्रकार किया गया है- मध्यप्रदेश को 2,46689 हेक्टेयर मीटर, उत्तर प्रदेश को 1,23,345 हेक्टेयर मीटर तथा बिहार को 1,23,345 हेक्टेयर मीटर।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में मानसिक चिकित्सालय स्थित है?


A) जबलपुर
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में बावनगजा क्यों प्रसिद्ध है?


A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए
B) भव्य मंदिरों के लिए
C) बावन किलों के लिए
D) फॉसिल उद्यान के लिए

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सबसे अधिक किस रासायनिक उर्वरक का उपयोग होता है?


A) नत्रजनी (नाइट्रोजन)
B) पोटाश
C) फॉस्फेट
D) सल्फर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
B) भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इन्दौर
C) जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना
D) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसे पूर्व का सोमनाथ कहा जाता है?


A) भोजपुर मन्दिर
B) चतुर्भुज मन्दिर
C) रामलला मन्दिर
D) लक्ष्मीनारायण मन्दिर

View Answer