Question :

बाणसागर परियोजना के जलवितरण में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना है?


A) 2,46,689 हेक्टेयर मीटर
B) 3,23,345 हेक्टेयर मीटर
C) 4,23,245 हेक्टेयर मीटर
D) 5,10,225 हेक्टेयर मीटर

Answer : A

Description :


बाणसागर परियोजना की जलभराव क्षमता 54100 हेक्टेयर मीटर है। इससे जल का वितरण निम्न प्रकार किया गया है- मध्यप्रदेश को 2,46689 हेक्टेयर मीटर, उत्तर प्रदेश को 1,23,345 हेक्टेयर मीटर तथा बिहार को 1,23,345 हेक्टेयर मीटर।


Related Questions - 1


कौन-सा राज्य अनुपात में सबसे ज्यादा जंगल द्वारा व्यापित है?


A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश
D) नगालैण्ड

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस शहर में दंत चिकित्सा महाविद्यालय स्थित है?


A) इन्दौर
B) खण्डवा
C) भोपाल
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?


A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व के स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है?


A) गिन्नौरगढ़
B) खूनी भण्डारा
C) धार का किला
D) चन्देरी का किला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer