Question :

उदयचंद्र कहाँ के शहीद थे?


A) मण्डला
B) छतरपुर
C) मंदसौर
D) इन्दौर

Answer : A

Description :


15 अगस्त, 1942 को मण्डला में एक बड़ा जुलूस एवं सभा आयोजित की गई जिसकी बागडोर मैट्रिक का 19 वर्षीय छात्र उदयचंद संभाल रहा था जिस पर पुलिस ने बर्बरता से गोली चलाई और वीर उदयचंद्र शहीद हो गये।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय शहरी पुनरुद्धार मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने शहर शामिल किये गये हैं?


A) 2
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


मद् सरकार ने सरकारी कार्यालयों में ‘वन्देमातरम्’ राष्ट्रीय गीत को कब से अनिवार्य कर दिया है?


A) जुलाई, 2005
B) अगस्त, 2006
C) सितम्बर, 2007
D) नवम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 3


पचमढ़ी स्थित ‘पनोरमा गिरि’ का नाम निम्नलिखित किस पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) एस. राधाकृष्णन
C) ज्ञानीजैल सिंह
D) ए.पी.जे.अबुल कलाम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

View Answer