Question :

2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?


A) 11.22 प्रतिशत
B) 10.33 प्रतिशत
C) 9.38 प्रतिशत
D) 8.91 प्रतिशत

Answer : C

Description :


भारत का कुल क्षेत्रफल 3287,283 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें मध्यप्रदेशको क्षेत्रफल 308,245 वर्ग किमी. है, जो देश के क्षेत्रफल का 9.38 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?


A) लाल-पीली
B) जलोढ़
C) काली
D) बलुई

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है?


A) विशाल संग्रहालय
B) विशाल भवन
C) विशाल सभागृह
D) विशाल म्यूजियम

View Answer

Related Questions - 4


'यूनेस्को की वन्यजीव प्राणी संरक्षित' सूची में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान सम्मिलित किया गया है?


A) सतपुड़ा
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 5


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer