Question :

2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?


A) 11.22 प्रतिशत
B) 10.33 प्रतिशत
C) 9.38 प्रतिशत
D) 8.91 प्रतिशत

Answer : C

Description :


भारत का कुल क्षेत्रफल 3287,283 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें मध्यप्रदेशको क्षेत्रफल 308,245 वर्ग किमी. है, जो देश के क्षेत्रफल का 9.38 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1934 में प्रजा मण्डल के निर्देशन में शराबबंदी, हरिजन उद्धानर, विदेशी वस्तु का बहिष्कार जैसे आंदोलन किए गए जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजी सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा?


A) रतलाम
B) मण्डला
C) झाबुआ
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 3


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) निमाड़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?


A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002

View Answer