Question :

निम्नलिखित में से प्रदेश के किस स्थान पर 'स्टील' प्लान्ट लगाया जा रहा है?


A) उमरिया
B) डिंडोरी
C) उज्जैन
D) देवास

Answer : C

Description :


प्रदेश के उज्जैन स्थित थाँदरा में करीब 37 एकड़ भूमि पर लगभग 88 करोड़ रुपये की लागत से 'स्टील' प्लान्ट की स्थापना की जा रही है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण आबादी वाले जिलों का सही क्रम बताइये?


A) सागर, धार, सतना, रीवा
B) रीवा, धार, सागर, छिंदवाड़ा
C) रीवा, धार, सतना, सागर
D) सागर, रीवा, सतना, धार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस मद पर सर्वाधिक राशि-व्यय किये जाने का प्रावधान था?


A) ग्रामीण विकास
B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
C) ऊर्जा
D) सामान्य सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारम्भ होता है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

View Answer

Related Questions - 5


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer