Question :

निम्नलिखित किस प्रकार के वन स्थानीय जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) वर्गीकृत वन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


आरक्षित वनों में वृक्षों को काटना अथवा पशुओं को चराना दण्डनीय अपराध है। संरक्षित वनों में स्थानीय निवासियों को पशुचारण तथा लकड़ी आदि काटने की सुविधाएँ प्राप्त हैं। अवर्गीकृत वनों में इच्छानुसार वृक्ष भी काटे जा सकते हैं और पशुओं को चराने की भी पूर्ण स्वतंत्रता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की किस गुफा को अजन्ता की गुफाओं के समकालीन माना जाता है?


A) भीमबेटका
B) कबरा
C) बाघ की गुफाएँ
D) बिलौवा गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 2


गांधी सागर बाँध पर जल विद्युत केन्द्र का निर्माण कब हुआ?


A) 1960 में
B) 1961 में
C) 1962 में
D) 1963 में

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी अपने उद्गम स्रोत-


A) अमरंकटक से निकलती है
B) पचमढ़ी से निकलती है
C) भेड़ाघाट से निकलती है
D) चित्रकूट से निकलती है

View Answer

Related Questions - 4


1956 में मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?


A) मालवा
B) छत्तीसगढ़
C) विदर्भ
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer