Question :

निम्नलिखित किस प्रकार के वन स्थानीय जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) वर्गीकृत वन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


आरक्षित वनों में वृक्षों को काटना अथवा पशुओं को चराना दण्डनीय अपराध है। संरक्षित वनों में स्थानीय निवासियों को पशुचारण तथा लकड़ी आदि काटने की सुविधाएँ प्राप्त हैं। अवर्गीकृत वनों में इच्छानुसार वृक्ष भी काटे जा सकते हैं और पशुओं को चराने की भी पूर्ण स्वतंत्रता है।


Related Questions - 1


चीनी यात्री ह्रेनसाँग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?


A) महिष्मती
B) कायथा
C) एरण
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले कौन-से हैं?


A) मुरैना, मण्डला, डिण्डोरी
B) ग्वालियर, मुरैना, झाबुआ
C) भिंड, मुरैना, ग्वालियर
D) मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का रेलवे जोन कहाँ बनाया गया है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) सतना

View Answer