Question :

निम्नलिखित किस प्रकार के वन स्थानीय जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए होते हैं?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) वर्गीकृत वन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


आरक्षित वनों में वृक्षों को काटना अथवा पशुओं को चराना दण्डनीय अपराध है। संरक्षित वनों में स्थानीय निवासियों को पशुचारण तथा लकड़ी आदि काटने की सुविधाएँ प्राप्त हैं। अवर्गीकृत वनों में इच्छानुसार वृक्ष भी काटे जा सकते हैं और पशुओं को चराने की भी पूर्ण स्वतंत्रता है।


Related Questions - 1


बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?


A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग

View Answer

Related Questions - 2


काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?


A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग
D) राज्य के मुख्य सचिव

View Answer

Related Questions - 4


विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?


A) कालिदास सम्मान
B) तुलसी सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर का निर्माण किसने कराया था?


A) गिरबहादुर नागर
B) बायजा बाई
C) नरहरिशाह
D) छत्रसाल

View Answer