Question :

मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) जबलपुर
B) राजगढ़
C) ग्वालियर
D) बड़वानी

Answer : A

Description :


जबलपुर में स्थापित ग्रामीण विकास संस्थान में बी.डी.ओ. आदि अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें गाँवों के विकास प्रशासन में जनसहयोग प्राप्त करने, सार्थक और शीघ्र ग्रामीण विकास करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंस कहा गया है?


A) उदयगिरि गुहालेख
B) सुपिया का लेख
C) तुमैन अभिलेख
D) मन्दसौर अभिलेख

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) पीथमपुर (धार)
C) मेघनगर (झाबुआ)
D) मनेरी (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 3


उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डा किया गया है?


A) इन्दौर हवाई अड्डा
B) भोपाल हवाई अड्डा
C) ग्वालियर हवाई अड्डा
D) खजुराहो हवाई अड्डा

View Answer

Related Questions - 5


घोटुल प्रथा हैः


A) आवास जिसमें लड़के रहते हैं
B) आवास जिसमें लड़कियाँ रहती हैं
C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ रहते हैं
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer