Question :

मध्यप्रदेश शासन अकादमी का नया नाम क्या है?


A) एच.एस. कामथ प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
B) आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
C) एम.पी. श्रीवास्तव प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश
D) आर.पी. नायक प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश

Answer : B

Description :


राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश शासन अकादमी का नाम आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश कर दिया है। स्व. श्री नरोन्हा की प्रशासनिक अधिकारी के रुप में उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्न में से किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया है?


A) पारसी
B) सिक्ख
C) जैन
D) यहूदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का लिंगानुपात कितना है?


A) 919
B) 931
C) 1000
D) 1500

View Answer

Related Questions - 3


‘भील’ शब्द संस्कृत भाषा के किस शब्द से बना है?


A) भिल्ल
B) बील
C) बिवाल
D) बल्मीक

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

View Answer