Question :

तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है?


A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) आन्ध्र प्रदेश

Answer : C

Description :


तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है। देश में तेन्दूपत्ता का 60% प्रतिशत उत्पादन यहाँ होता है। इस राज्य के सागर, जबलपुर एवं शहडोल केन्द्रों पर तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र खोला गया है। तेन्दूपत्ता से बीड़ी बनाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के नवनिर्मित जिलों में नहीं है-


A) नीमच
B) बड़वानी
C) रायगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी.
B) 1071 किमी.
C) 1075 किमी.
D) 1072 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ऋतुओं को अन्य नामों से भी जाना जाता है-


A) युनाला
B) चौमासा
C) सियाला
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे पुराना चिकित्सा महाविद्यालय है-


A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
B) महात्मा गाँधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इंदौर)
C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
D) एस.एन.मेडिकल कॉलेज (रीवा)

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

 A. श्रीहरिकोटा  1. भोपाल
 B. साँची स्तूप  2. रायसेन
 C. गुजरी महल  3. ग्वालियर
 D. ताज-उल-मस्जिद  4. 1 4 2 3

 

 

(a)(b)(c)(d)


A) 1 4 2 3
B) 1 2 3 4
C) 1 3 2 4
D) 2 1 3 4

View Answer