तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है?
A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) आन्ध्र प्रदेश
Answer : C
Description :
तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है। देश में तेन्दूपत्ता का 60% प्रतिशत उत्पादन यहाँ होता है। इस राज्य के सागर, जबलपुर एवं शहडोल केन्द्रों पर तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र खोला गया है। तेन्दूपत्ता से बीड़ी बनाया जाता है।
Related Questions - 1
डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?
A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में किस/किन जातियों को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु सरकार को भेजे जाने वाले प्रारुप के लिए समिति का गठन किया है?
A) कीर
B) मीणा
C) पारधी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?
(अ) इंदौर
(ब) डिण्डोरी
(स) होशंगाबाद
(द) मण्डला
कूट :
A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार मार्च 2009 तक प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी हो गई थी?
A) 8800 मेगावॉट
B) 9458.08 मेगावॉट
C) 9658.54 मेगावॉट
D) 9847.06 मेगावॉट
Related Questions - 5
वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?
A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट