तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है?
A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) आन्ध्र प्रदेश
Answer : C
Description :
तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है। देश में तेन्दूपत्ता का 60% प्रतिशत उत्पादन यहाँ होता है। इस राज्य के सागर, जबलपुर एवं शहडोल केन्द्रों पर तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र खोला गया है। तेन्दूपत्ता से बीड़ी बनाया जाता है।
Related Questions - 1
निम्न को सुमेलित कीजिए-
स्थल | दर्शनीय स्थल |
(अ) चित्रकूट | (1) मान्धाता मंदिर |
(ब) मैहर | (2) राम मंदिर |
(स) ओरछा | (3) माँ शारदा मंदिर |
(द) ओंकारेश्वर | (4) पौराणिक स्थल |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2
Related Questions - 2
असत्य युग्म का चयन करेः
व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा
A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(b) पंचायती राज में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(c) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
A) (a) एवं (b) सही हैं
B) (a) एवं (c) सही हैं
C) (b) एवं (c) सही हैं
D) (a), (b), (c) सही हैं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से प्रदेश के किस स्थान पर 'स्टील' प्लान्ट लगाया जा रहा है?
A) उमरिया
B) डिंडोरी
C) उज्जैन
D) देवास
Related Questions - 5
राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच