Question :

तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है?


A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) आन्ध्र प्रदेश

Answer : C

Description :


तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है। देश में तेन्दूपत्ता का 60% प्रतिशत उत्पादन यहाँ होता है। इस राज्य के सागर, जबलपुर एवं शहडोल केन्द्रों पर तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र खोला गया है। तेन्दूपत्ता से बीड़ी बनाया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

View Answer

Related Questions - 2


शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियाँ हैं?


A) सिंधिया
B) होल्कर
C) परमार
D) चंदेल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?


A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966

View Answer

Related Questions - 4


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer

Related Questions - 5


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer