Question :

तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है?


A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्य प्रदेश
D) आन्ध्र प्रदेश

Answer : C

Description :


तेन्दूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है। देश में तेन्दूपत्ता का 60% प्रतिशत उत्पादन यहाँ होता है। इस राज्य के सागर, जबलपुर एवं शहडोल केन्द्रों पर तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र खोला गया है। तेन्दूपत्ता से बीड़ी बनाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कर्क रेखा निम्नलिखित किस नदी के लगभग समानान्तर गुजरती है?


A) चम्बल
B) बेतवा
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer

Related Questions - 2


एशिया के प्रथम ‘लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की गई है?


A) खण्डवा
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?


A) महुआ
B) साल
C) बाँस
D) साबे घास

View Answer

Related Questions - 4


काली सिंध नदी के किनारे कौन सा नगर बसा है?


A) कटनी
B) सोनकच्छ
C) उज्जैन
D) बीना

View Answer

Related Questions - 5


चम्बल नदी का उद्गम स्थल 'जनापाव' निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) मालवा का पठार
B) रीवा-पन्ना का पठार
C) बुन्देलखण्ड का पठार
D) बघेलखण्ड का पठार

View Answer