Question :

निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान है
B) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पादन प्रदेश में किया जा रहा है
C) मध्यप्रदेश ने अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम वर्ष 1995 में घोषित की
D) मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना जनवरी, 1962 में की गई

Answer : A

Description :


अविभाजित मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान था। वर्तमान में प्रदेश का खनिज भंडारों की दृष्टि से देश में तीसरा स्थान है।


Related Questions - 1


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए :

 

 विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. सिलिमेनाइट  1. गोविन्दपुर
 B. टिन  2. जबलपुर
 C. एस्बेस्टॉस  3. झाबुआ
 D. फ्लोराइट  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 1, 3, 2
B) 3, 2, 4, 1
C) 1, 3, 2, 4
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सिंचाई उद्वहन निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1976
B) 1978
C) 1980
D) 1982

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल के भारत भवन का डिजाइन तैयार करने वाले वास्तुकार-


A) चार्ल्स कोरिया
B) फक्रे लायराइट
C) ला कारबूजियर
D) अशोक वाजपेयी

View Answer