Question :

निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान है
B) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पादन प्रदेश में किया जा रहा है
C) मध्यप्रदेश ने अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम वर्ष 1995 में घोषित की
D) मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना जनवरी, 1962 में की गई

Answer : A

Description :


अविभाजित मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान था। वर्तमान में प्रदेश का खनिज भंडारों की दृष्टि से देश में तीसरा स्थान है।


Related Questions - 1


जय विलास महल निम्नलिखित किस शासक का निवास था?


A) राजा मदन शाह
B) जीवाजीराव सिन्धिया
C) ह्रदयशाह
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?


A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

View Answer

Related Questions - 4


ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) पार्वती
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 5


विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?


A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में

View Answer