Question :

निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान है
B) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पादन प्रदेश में किया जा रहा है
C) मध्यप्रदेश ने अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम वर्ष 1995 में घोषित की
D) मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना जनवरी, 1962 में की गई

Answer : A

Description :


अविभाजित मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान था। वर्तमान में प्रदेश का खनिज भंडारों की दृष्टि से देश में तीसरा स्थान है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 2


सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?


A) भिण्ड
B) मुरैना
C) हरदा
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नया पंचायती राज विधेयक किस तिथि को पारित किया गया?


A) 30 दिसम्बर, 1993
B) 31 जुलाई, 1992
C) 30 जुलाई, 1993
D) 31 जून, 1990

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में एक फसलीय कृषि के अंतर्गत कितना प्रतिशत भाग आता है?


A) 40 प्रतिशत
B) 43 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

View Answer