Question :
A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट
Answer : C
किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?
A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में पायी जाने वाली चीनी मिट्टी का मूल नाम 'केओलिन' है। यह सफेद राख के रंग की मिट्टी है जो अत्यधिक सुघट्य तथा उच्च तापसह है तथा जलाने पर सिकुड़ती नहीं है।
Related Questions - 1
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मध्यप्रदेश के किस स्थान को सर्वप्रथम शामिल किया गया?
A) साँची
B) खजुराहो
C) भीमबेटका
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?
A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?
A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?
A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज
Related Questions - 5
राजा भोज को ‘कविराज’ की उपाधि दी गई थी, क्योंकि उन्होंने निम्न ग्रंथों की रचना की थीः
A) सिद्धांत संग्रह
B) सरस्वती कंठाभरण
C) समरांगणसूत्रधार
D) उपर्युक्त सभी