Question :

किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?


A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में पायी जाने वाली चीनी मिट्टी का मूल नाम 'केओलिन' है। यह सफेद राख के रंग की मिट्टी है जो अत्यधिक सुघट्य तथा उच्च तापसह है तथा जलाने पर सिकुड़ती नहीं है।


Related Questions - 1


गोण्डवाना कल्प के प्रथम शैल-समूह निम्नलिखित किस नाम से जाने जाते हैं?


A) परसोरा
B) तालचीर
C) टिकी
D) चौगान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

View Answer