Question :

किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?


A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में पायी जाने वाली चीनी मिट्टी का मूल नाम 'केओलिन' है। यह सफेद राख के रंग की मिट्टी है जो अत्यधिक सुघट्य तथा उच्च तापसह है तथा जलाने पर सिकुड़ती नहीं है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में नगर निगम की स्थापना के लिए सत्य कथनों को चुनिए-


A) जनसंख्या 1 लाख से अधिक होना चाहिए
B) आय 30 लाख से अधिक हो
C) (1) और (2)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) इन्दौर
B) छिंदवाड़ा
C) जबलपुर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलें हैं-


A) 265
B) 272
C) 342
D) 349

View Answer