किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?
A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में पायी जाने वाली चीनी मिट्टी का मूल नाम 'केओलिन' है। यह सफेद राख के रंग की मिट्टी है जो अत्यधिक सुघट्य तथा उच्च तापसह है तथा जलाने पर सिकुड़ती नहीं है।
Related Questions - 1
वैश्विक फिल्म महोत्सव अक्टूबर, 2009 में कहाँ आयोजित किया गया था?
A) धार
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) जबलपुर
Related Questions - 2
ओंकारेश्वर परियोजना निम्न में से किस स्थान के निकट निर्माणाधीन है?
A) बेलहारा
B) गांगीवाड़ा
C) मान्धाता
D) देवली
Related Questions - 3
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 4
निम्न में असत्य युग्म बताइए-
A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन
Related Questions - 5
निम्नलिखित महिला शासकों को और उनके राज्यों/राजधानियों को सुमेलित कीजिए-
(अ) रानी दुर्गावती 1. झाँसी
(ब) महारानी लक्ष्मीबाई 2. होल्कर राज्य
(स) महारानी अहिल्याबाई 3. गढ़ मण्डला
(द) बेगम रजिया सुल्तान 4. दिल्ली
A. उदयगिरी | 1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र |
B. भीमबेटका | 2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ |
C. बाँधवगढ़ | 3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान |
D. चित्रकूट | 4. राष्ट्रीय उद्यान |
अ ब स द
A) 3 1 2 4
B) 2 1 3 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1