किस खनिज का मूल नाम 'केओलिन' है?
A) फ्लोराइट
B) कोरण्डम
C) चीनी मिट्टी
D) एण्डेलुसाइट
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में पायी जाने वाली चीनी मिट्टी का मूल नाम 'केओलिन' है। यह सफेद राख के रंग की मिट्टी है जो अत्यधिक सुघट्य तथा उच्च तापसह है तथा जलाने पर सिकुड़ती नहीं है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रारंभ कब हुआ?
A) जनवरी, 2007
B) सितंबर, 2007
C) जनवरी, 2008
D) अप्रैल, 2008
Related Questions - 2
देश की प्रथम केन्द्रीय पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित की जाएगी?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) ग्वालियर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-
(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है
(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है
(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है
(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।
A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।