Question :

राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश को किन-किन नामों से जाना जाता था?


A) ब्रिटिश शासनकाल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बरार
B) सेण्ट्रल इण्डिया
C) पश्चिम की रियासतों का मध्य भारत
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता था। ब्रिटिश शासन काल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बराम नामक प्रांत, बघेलखण्ड एवं छत्तीसगढ़ जैसी अन्य छोटी-छोटी रियासतों को ‘सेण्ट्रल इण्डिया’ तथा पश्चिमी रियासते को ‘मध्य भारत’ के नाम से जाना जाता था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकाल में औसत तापमान कितना रहता है?


A) 21° सेण्टीग्रेड
B) 32° सेण्टीग्रेड
C) 35° सेण्टीग्रेड
D) 36° सेण्टीग्रेड

View Answer

Related Questions - 3


‘शीर्ष जनजातीय अनुसंधान संस्थान’ निम्न में से कहाँ स्थापित किया गया है?


A) महाराष्ट्र
B) ओडिशा
C) मध्यप्रदेश
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी) देशांश के निकटतम है?


A) रीवा
B) सागर
C) उज्जैन
D) होशंगाबाद

View Answer