Question :

राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश को किन-किन नामों से जाना जाता था?


A) ब्रिटिश शासनकाल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बरार
B) सेण्ट्रल इण्डिया
C) पश्चिम की रियासतों का मध्य भारत
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता था। ब्रिटिश शासन काल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बराम नामक प्रांत, बघेलखण्ड एवं छत्तीसगढ़ जैसी अन्य छोटी-छोटी रियासतों को ‘सेण्ट्रल इण्डिया’ तथा पश्चिमी रियासते को ‘मध्य भारत’ के नाम से जाना जाता था।


Related Questions - 1


मोटाकोईतुर किसकी उपजनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) कोरकू
D) माड़िया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार की झुग्गी बस्ती सुधार की अयोध्या योजना प्रदेश के किस स्थान से प्रारंभ की गई है?


A) पम्पापुर
B) नलखेड़ा
C) जमानी नगर
D) कर्बला नगर

View Answer

Related Questions - 3


रानी अवन्ति बाई सागर परियोजना किस नदी पर है?


A) बरगी नदी
B) नर्मदा नदी
C) चंबल नदी
D) सोन नदी

View Answer

Related Questions - 4


काठी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) निमाड़
D) बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?


A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर

View Answer