Question :

राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश को किन-किन नामों से जाना जाता था?


A) ब्रिटिश शासनकाल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बरार
B) सेण्ट्रल इण्डिया
C) पश्चिम की रियासतों का मध्य भारत
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन से पूर्व मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता था। ब्रिटिश शासन काल में सेन्ट्रल प्रॉविन्सेज एवं बराम नामक प्रांत, बघेलखण्ड एवं छत्तीसगढ़ जैसी अन्य छोटी-छोटी रियासतों को ‘सेण्ट्रल इण्डिया’ तथा पश्चिमी रियासते को ‘मध्य भारत’ के नाम से जाना जाता था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 2


किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?


A) बुंदेला
B) चंदेल
C) परमार
D) तोमर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

View Answer

Related Questions - 4


हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबीरेट्री कहाँ स्थित है?


A) करनाल
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) हैदराबाद

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer