Question :

मध्य प्रदेश में रेलवे समाचार पूर्ण चन्द्रोदय एवं सत्यबोधनी कहाँ से प्रकाशित होते थे?


A) शाजापुर
B) इन्दौर
C) नागदा
D) इन्दौर

Answer : D

Description :


स्वतंत्रता के पूर्व मध्य प्रदेश के इन्दौर से पूर्ण चन्द्रोदय (मराठी में)1860 रेलवे समाचार 1882 तथा सत्यबोधिनी 1885 एवं मालवा अखबार 1892 प्रकाशित होते थे।


Related Questions - 1


नर्मदा और ताप्ती के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियाँ-


A) अरब सागर मे जाती हैं
B) बंगाल की खाड़ी मे जाती हैं
C) हिन्द महासागर मे मिलती हैं
D) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में सर्वाधिक जिलों वाला सम्भाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) उज्जैन
C) सागर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के जिला कलेक्टर के दायित्व में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं है?


A) जिला प्रमुख के रुप में कार्य करना
B) जिला मजिस्ट्रेट के रुप में कार्य करना
C) जिला कलेक्टर के रुप में कार्य करना
D) जिला जज के रुप में कार्य करना

View Answer