Question :

91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के बाद मध्यप्रदेश विधान मंडल में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?


A) 32
B) 33
C) 34
D) 35

Answer : C

Description :


91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या लोकसभा एवं विधान सभाओं में कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत होगी। चूँकि मध्यप्रदेश विधानसभा के कुल 230 सदस्य हैं, जिसका 15 प्रतिशत 34 आता है। अतः मध्यप्रदेश के मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की अधिकतम संख्या 34 होगी।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में जिला मार्गों की लम्बाई कितनी है?


A) 10112 किमी.
B) 10255 किमी.
C) 11572 किमी.
D) 12778 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई किसे माना गया है?


A) ग्राम सभा को
B) ग्राम पंचायत को
C) जनपद पंचायत को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई-


A) 6100
B) 6760
C) 5980
D) 6850

View Answer