Question :

91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के बाद मध्यप्रदेश विधान मंडल में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?


A) 32
B) 33
C) 34
D) 35

Answer : C

Description :


91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या लोकसभा एवं विधान सभाओं में कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत होगी। चूँकि मध्यप्रदेश विधानसभा के कुल 230 सदस्य हैं, जिसका 15 प्रतिशत 34 आता है। अतः मध्यप्रदेश के मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की अधिकतम संख्या 34 होगी।


Related Questions - 1


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद (Mosque)-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इंदौर में है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी योग नीति कब घोषित की?  


A) जनवरी, 2004
B) मार्च, 2005
C) सितम्बर, 2006
D) जनवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 4


खेल प्रशिक्षक को उसके समर्पित कार्य हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?


A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
B) परशुराम पुरस्कार
C) विक्रम पुरस्कार
D) विश्वमित्र पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 5


भोपाल राज्य हिन्दू सभा की स्थापना किसने की?


A) सेठ दीपचंद
B) मास्टर लालसिंह
C) संग्राम सिंह
D) राजगोपाल किंकर

View Answer