Question :

91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के बाद मध्यप्रदेश विधान मंडल में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?


A) 32
B) 33
C) 34
D) 35

Answer : C

Description :


91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या लोकसभा एवं विधान सभाओं में कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत होगी। चूँकि मध्यप्रदेश विधानसभा के कुल 230 सदस्य हैं, जिसका 15 प्रतिशत 34 आता है। अतः मध्यप्रदेश के मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की अधिकतम संख्या 34 होगी।


Related Questions - 1


भोपाल बसा है-


A) सात पहाड़ियों पर
B) पाँच पहाड़ियों पर
C) एक पहाड़ियों पर
D) दो पहाड़ियों पर

View Answer

Related Questions - 2


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणनानुसार प्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है?


A) 72.4 प्रतिशत
B) 73.1 प्रतिशत
C) 74.2 प्रतिशत
D) 75.2 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


लौह-अयस्क के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer