Question :

91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के बाद मध्यप्रदेश विधान मंडल में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?


A) 32
B) 33
C) 34
D) 35

Answer : C

Description :


91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या लोकसभा एवं विधान सभाओं में कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत होगी। चूँकि मध्यप्रदेश विधानसभा के कुल 230 सदस्य हैं, जिसका 15 प्रतिशत 34 आता है। अतः मध्यप्रदेश के मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की अधिकतम संख्या 34 होगी।


Related Questions - 1


राज्य की विधान सभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिये जाते हैं?


A) राज्यपाल
B) विधान सभा अध्यक्ष
C) मुख्यमंत्री
D) विधि मंत्री

View Answer

Related Questions - 2


‘जहाँगीर जस चंद्रिका’ किसकी रचना है?


A) केशवदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) पद्माकर

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?


A) पृथ्क्करणीयता का सिद्धान्त
B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer