91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के बाद मध्यप्रदेश विधान मंडल में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
A) 32
B) 33
C) 34
D) 35
Answer : C
Description :
91वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या लोकसभा एवं विधान सभाओं में कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत होगी। चूँकि मध्यप्रदेश विधानसभा के कुल 230 सदस्य हैं, जिसका 15 प्रतिशत 34 आता है। अतः मध्यप्रदेश के मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की अधिकतम संख्या 34 होगी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
(अ) सिंघोरी | (1) देवास |
(ब) नौरोदेही | (2) रायसेन |
(स) केओनी | (3) मण्डला |
(द) फेन मिनीकोर | (4) सीधी |
(5) सागर |
कूट: अ, ब, स, द
A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1
Related Questions - 2
रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहाँ मिले हैं?
A) सुहागपुर
B) गुना
C) बालाघाट
D) रीवा
Related Questions - 3
वर्तमान में मध्यप्रदेश का जनसंख्या एवं क्षेत्रफल में सबसे छोटा सम्भाग कौन-सा है?
A) चम्बल
B) मन्दसौर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर जबालिपुरम् किये जाने का प्रस्ताव किया गया है?
A) गुना
B) जबलपुर
C) जगन्नाथपुरी
D) कटनी
Related Questions - 5
साहित्य संगीत एवं कला के क्षेत्रों में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कितने राष्ट्रीय शिखर सम्मान प्रदान किए जाते हैं?
A) 13
B) 14
C) 15
D) 16