Question :

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

Answer : D

Description :


भारत का हृदय प्रदेश कहा जाने वाला सम्पूर्ण मध्यप्रदेश राज्य दक्षिण के पठार का भाग है। इसके उत्तर में जलोढ़ के मैदान, पश्चिम में अरावली की श्रेणियाँ, पूर्व में बघेलखण्ड का पठार तथा दक्षिण में प्रायद्वीप का पठार स्थित है।


Related Questions - 1


मनेरी औद्योगिक विकास केन्द्र किस जिले में स्थित है?


A) भिण्ड
B) धार
C) झाबुआ
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


विश्वामित्र खेल पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?


A) 1991
B) 1994
C) 1996
D) 1999

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) जनापाव पहाड़ी
B) वर्धन शिखर
C) लखनादौन
D) कुमरा गाँव

View Answer