Question :

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

Answer : D

Description :


भारत का हृदय प्रदेश कहा जाने वाला सम्पूर्ण मध्यप्रदेश राज्य दक्षिण के पठार का भाग है। इसके उत्तर में जलोढ़ के मैदान, पश्चिम में अरावली की श्रेणियाँ, पूर्व में बघेलखण्ड का पठार तथा दक्षिण में प्रायद्वीप का पठार स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था?


A) 1962
B) 1965
C) 1971
D) 1981

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं?


A) फातिमा बीबी
B) सरोजिनी सक्सेना
C) लीला सेठ
D) वन्दना रस्तोगी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 4


मनेरी औद्योगिक विकास केन्द्र किस जिले में स्थित है?


A) भिण्ड
B) धार
C) झाबुआ
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में चलाया गया ‘ऑपरेशन क्वालिटी’ किससे संबंधित है?


A) प्रशिक्षण
B) स्वास्थ्य
C) खेलकूद
D) अच्छी फसल किस्में

View Answer