Question :

वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश के किस रेल मार्ग का शिलान्यास प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया?


A) दाहोद - इन्दौर रेलमार्ग
B) छोटा - उदयपुर धार रेलमार्ग
C) मण्डला छिंदवाड़ा रेलमार्ग
D) A एवं B दोनों

Answer : D

Description :


9 फरवरी, 2008 को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मध्यप्रदेश के दो रेलमार्गों - दाहोद-इन्दौर रेलमार्ग और छोटा-उदयपुर-धार रेल-सेवा का उद्घाटन किया था, जो फरवरी 2008 में प्रारंभ कर दी गई।


Related Questions - 1


अरावली और विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है?


A) मालवा का पठार
B) छोटानागपुर का पठार
C) दक्कन का पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर) मध्यप्रदेश में कहाँ बनेगा?


A) भौरीगाँव (भोपाल)
B) डबरा (ग्वालियर)
C) जावरा (रतलाम)
D) दालौदा (मंदसौर)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।

 

चीनी मिल स्थान
 A. कैलारस चीनी मिल  1. दालौदा
 B. भोपाल चीनी मिल  2. महिदपुर रोड
 C. जीवाजीराव चीनी मिल  3. सीहोर
 D. सेठ गोविन्दराम चीनी मिल  4. मुरैना

 

कूट :  A  B  C  D


A) 4 3 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम मे रखिए-


A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया

View Answer

Related Questions - 5


नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?


A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल

View Answer