Question :

वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश के किस रेल मार्ग का शिलान्यास प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया?


A) दाहोद - इन्दौर रेलमार्ग
B) छोटा - उदयपुर धार रेलमार्ग
C) मण्डला छिंदवाड़ा रेलमार्ग
D) A एवं B दोनों

Answer : D

Description :


9 फरवरी, 2008 को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मध्यप्रदेश के दो रेलमार्गों - दाहोद-इन्दौर रेलमार्ग और छोटा-उदयपुर-धार रेल-सेवा का उद्घाटन किया था, जो फरवरी 2008 में प्रारंभ कर दी गई।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी किस ग्राम में लगाया गया है?


A) मण्डलपुर (भोपाल)
B) कस्तूरबा (इंदौर)
C) रुपगढ़ी (ग्वालियर)
D) गाँधीपुर (इंदौर)

View Answer

Related Questions - 2


किस माह के समूहों को प्रदेश में द्वितीय गर्मी ऋतु कहा जाता है?


A) जून-जुलाई
B) जुलाई-अगस्त
C) अगस्त-सितम्बर
D) सितम्बर-अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित साहित्यकारों में से रीति काव्य का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भूषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में जिला योजना समिति के अंतर्गत गठित समितियाँ कितनी हैं?


A) 45
B) 46
C) 48
D) 50

View Answer

Related Questions - 5


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer