Question :
A) दाहोद - इन्दौर रेलमार्ग
B) छोटा - उदयपुर धार रेलमार्ग
C) मण्डला छिंदवाड़ा रेलमार्ग
D) A एवं B दोनों
Answer : D
वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश के किस रेल मार्ग का शिलान्यास प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किया?
A) दाहोद - इन्दौर रेलमार्ग
B) छोटा - उदयपुर धार रेलमार्ग
C) मण्डला छिंदवाड़ा रेलमार्ग
D) A एवं B दोनों
Answer : D
Description :
9 फरवरी, 2008 को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मध्यप्रदेश के दो रेलमार्गों - दाहोद-इन्दौर रेलमार्ग और छोटा-उदयपुर-धार रेल-सेवा का उद्घाटन किया था, जो फरवरी 2008 में प्रारंभ कर दी गई।
Related Questions - 1
अरावली और विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है?
A) मालवा का पठार
B) छोटानागपुर का पठार
C) दक्कन का पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार
Related Questions - 2
भारतीय विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आई.आई.एस.आर) मध्यप्रदेश में कहाँ बनेगा?
A) भौरीगाँव (भोपाल)
B) डबरा (ग्वालियर)
C) जावरा (रतलाम)
D) दालौदा (मंदसौर)
Related Questions - 3
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
चीनी मिल | स्थान |
A. कैलारस चीनी मिल | 1. दालौदा |
B. भोपाल चीनी मिल | 2. महिदपुर रोड |
C. जीवाजीराव चीनी मिल | 3. सीहोर |
D. सेठ गोविन्दराम चीनी मिल | 4. मुरैना |
कूट : A B C D
A) 4 3 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4
Related Questions - 4
राज्य के सर्वाधिक महिला साक्षर वाले जिलों को सही क्रम मे रखिए-
A) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, दतिया
B) नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर
C) भोपाल, जबलपुर, इंदौर, बालाघाट
D) इंदौर, भोपाल, नरसिंहपुर, दतिया
Related Questions - 5
नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?
A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल