Question :

'बोल्डर चेकडैम' क्या है?


A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में 'बोल्डर चेकडैम' योजना के अंतर्गत पहाड़ी और ढलानों के बीच अथवा नालेनुमा गहरी संकरी खाइयों के बीच पत्थरों के आड़े पाल अथवा बंधन डैम बनाकर मिट्टी एवं जल का संवर्धन किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?


A) विजयपुर (गुना)
B) पीथमपुर (धार)
C) मेघनगर (झाबुआ)
D) मनेरी (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 2


सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए-


A) सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) झाबुबा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) सीधी में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा
D) झाबुआ में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस कवि को भारत का ‘शेक्सपियर’ कहा जाता है?


A) कालिदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 4


'ग्रेन फॉर ग्रीन' योजना क्या है?


A) वानिकी योजना
B) दुग्ध उत्पादन योजना
C) दलहन योजना
D) उन्नत बीज योजना

View Answer

Related Questions - 5


देश में कहाँ ‘सारंगी केन्द्र’ स्थापित होगा?


A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) गुजरात

View Answer