Question :

'बोल्डर चेकडैम' क्या है?


A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में 'बोल्डर चेकडैम' योजना के अंतर्गत पहाड़ी और ढलानों के बीच अथवा नालेनुमा गहरी संकरी खाइयों के बीच पत्थरों के आड़े पाल अथवा बंधन डैम बनाकर मिट्टी एवं जल का संवर्धन किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में मानसिक चिकित्सालय स्थित है?


A) जबलपुर
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 2


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में राज्य विधान मंडल के चुनावों में निर्वाचन अधिकारी का कार्य कौन करता है?


A) मुख्य चुनाव आयुक्त
B) मुख्य सचिव
C) कमिश्नर (आयुक्त)
D) जिलाधीश

View Answer

Related Questions - 4


किस जिले में बघेली भाषा नहीं बोली जाती है?


A) रिवा
B) टीकमगढ़
C) सतना
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 5


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer