Question :
A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण
Answer : B
'बोल्डर चेकडैम' क्या है?
A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश में 'बोल्डर चेकडैम' योजना के अंतर्गत पहाड़ी और ढलानों के बीच अथवा नालेनुमा गहरी संकरी खाइयों के बीच पत्थरों के आड़े पाल अथवा बंधन डैम बनाकर मिट्टी एवं जल का संवर्धन किया जाता है।
Related Questions - 1
किसके बारे में यह कहा जाता है कि उसकी मृत्यु से ‘विद्या और विद्वान्’ दोनों निराश्रित हो गये?
A) राजा भोज
B) राजा धंग
C) यशोवर्मन
D) राजा हर्ष
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तब तक पद पर बना रहता है, जब तक उसे प्राप्त होता है-
A) राज्यविधान सभा का बहुमत
B) संबंधित राजनीतिक दल के अध्यक्ष का समर्थन
C) राज्य के राज्यपाल का विश्वास
D) ग्राम पंचायत के प्रमुखों का समर्थन
Related Questions - 3
अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-
A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।
Related Questions - 4
होशंगाबाद संभाग का नया नाम क्या रखा गया है?
A) नर्मदापुरम्
B) सतपुड़ा
C) नर्मदांचल
D) नर्ददापुर
Related Questions - 5
निम्नलिखित किस राज्य में सरकारी खरीद में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है?
A) उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) मध्यप्रदेश
D) गुजरात