Question :

'बोल्डर चेकडैम' क्या है?


A) सिंचाई साधन
B) पत्थरों की आड़ी पाल
C) खेतों में खाद डालने की इकाई
D) जल संरक्षण

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में 'बोल्डर चेकडैम' योजना के अंतर्गत पहाड़ी और ढलानों के बीच अथवा नालेनुमा गहरी संकरी खाइयों के बीच पत्थरों के आड़े पाल अथवा बंधन डैम बनाकर मिट्टी एवं जल का संवर्धन किया जाता है।


Related Questions - 1


बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?


A) धार
B) मैहर
C) विदिशा
D) इंदौर

View Answer

Related Questions - 2


कालिदास सम्मान प्रारंभ में किस क्षेत्र में दिया जाता था?


A) शास्त्रीय संगीत
B) रुपंकार
C) रंगकर्म
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


भगवान रजनीश का जन्म कहाँ हुआ?


A) शाजापुर
B) राजगढ़
C) जबलपुर
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है?


A) 61,000
B) 77,000
C) 82,000
D) 1,06,000

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है-


A) कस्तूरबा (इंदौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) दबोह (भिण्ड)

View Answer