Question :

निम्न में से असंगत को छाँटिए-


A) भगवान दास
B) विजय नायडू
C) रमेश भाटिया
D) शिवाजी पँवार

Answer : D

Description :


भगवान दास, विजय नायडू, रमेश भाटिया मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं।, जबकि शिवाजी पँवार मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी थे।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कितने तहसीलों को 2011 की जनगणना का आधार बनाया गया?


A) 342
B) 343
C) 344
D) 345

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


सत्य कथन का चयन करें।


A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) रीवा
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer