Question :

निम्न में से असंगत को छाँटिए-


A) भगवान दास
B) विजय नायडू
C) रमेश भाटिया
D) शिवाजी पँवार

Answer : D

Description :


भगवान दास, विजय नायडू, रमेश भाटिया मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं।, जबकि शिवाजी पँवार मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी थे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय उद्यान तथा उनके स्थापना वर्ष की सुमेलित कीजिए :

 

सूची-I सूची-II
 (अ) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान  (1) 1968
 (ब) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  (2) 1983
 (स) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान  (3) 1981
 (द) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (4) 1958
   (5) 1979

 

कूट: अ, ब, स, द


A) 3, 5, 2, 4
B) 1, 2, 3, 5
C) 2, 5, 3, 4
D) 5, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन है?


A) मंदसौर
B) रतलाम
C) इटारसी
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer