Question :

1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?


A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी

Answer : B

Description :


राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में राज्य की सीमा में कुछ विशेष परिवर्तन किए गए जिसके अंतर्गत मन्दसौर जिले का सुनैलटप्पा ग्राम राजस्थान को दिया गया तथा राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील वर्तमान मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित कर दी गई।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस ग्राम के सभी निवासी संस्कृत जानते हैं?


A) मोहद
B) सुखैला
C) मालनपुर
D) रामपुर

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थापित है?


A) होशंगाबाद
B) भोपाल
C) इंदौर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी फेलोशिप प्रदान करती है?  


A) मुक्तिबोध फेलोशिप
B) चक्रधर फेलोशिप
C) राजेन्द्र प्रसाद माथुर फोलोशिप
D) अलाउद्दीन खाँ फेलोशिप

View Answer

Related Questions - 4


तवा आयाकट योजना मध्यप्रदेश के किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) भिंड
C) छिन्दवाड़ा
D) शाहडोल

View Answer

Related Questions - 5


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer