Question :

1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?


A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी

Answer : B

Description :


राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में राज्य की सीमा में कुछ विशेष परिवर्तन किए गए जिसके अंतर्गत मन्दसौर जिले का सुनैलटप्पा ग्राम राजस्थान को दिया गया तथा राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील वर्तमान मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित कर दी गई।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण पर नियंत्रण के लिए मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कब बनाया?   


A) 1967
B) 1968
C) 1969
D) 1970

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश प्रशासनिक सुधार आयोग कब गठित हुआ?


A) 1959
B) 1969
C) 1979
D) 1989

View Answer

Related Questions - 4


मुगल शासक शाहजहाँ ने आगरा का ताजमहल बनवाने से पूर्व अपने कारीगरों को मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस महल का अध्ययन करने के लिए भेजा था?


A) जहाँगीर महल
B) रानी रुपमती का महल
C) अशर्फी महल
D) खरबूजा महल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कैमूर क्यों प्रसिद्ध है?


A) सीमेंट उद्योग के लिए
B) रेशम उद्योग के लिए
C) सूती कपड़ा उद्योग के लिए
D) कत्था निर्माण उद्योग के लिए

View Answer