1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?
A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी
Answer : B
Description :
राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में राज्य की सीमा में कुछ विशेष परिवर्तन किए गए जिसके अंतर्गत मन्दसौर जिले का सुनैलटप्पा ग्राम राजस्थान को दिया गया तथा राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील वर्तमान मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित कर दी गई।
Related Questions - 1
निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?
खनिज | उत्पादन क्षेत्र |
A. सुरमा | 1. सीधी |
B. ग्रेफाइट | 2. जबलपुर |
C. टंगस्टन | 3. बैतूल |
D. कोरण्डम | 4. होशंगाबाद |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1
Related Questions - 2
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के संबंध में निम्न कौन-सा कथन सत्य है?
A) इस योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 3 रुपये प्रति किलो गेहूँ दिया जायेगा
B) योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 4.50 रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध होगा
C) बी.पी.एल. परिवार को प्रतिमाह अधिकतम 20 किलो अनाज दिया जायेगा
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Related Questions - 3
भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) ग्वालियर सम्भाग
B) सागर सम्भाग
C) चम्बल सम्भाग
D) भोपाल सम्भाग
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?
(1) राजवाड़ा
(2) खजराना मंदिर
(3) बड़ा गणपति मंदिर
(4) काँच मंदिर
(5) मानव संग्रहालय
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ परमार शासकों के इतिहास को बताता है?
A) मालविकाग्निमित्रम्
B) नवसाहसांक चरित
C) सिद्धान्त संग्रह
D) तत्वप्रकाश