Question :

मुगल शासक शाहजहाँ ने आगरा का ताजमहल बनवाने से पूर्व अपने कारीगरों को मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस महल का अध्ययन करने के लिए भेजा था?


A) जहाँगीर महल
B) रानी रुपमती का महल
C) अशर्फी महल
D) खरबूजा महल

Answer : C

Description :


अशर्फी महल माण्डू की एक प्रमुख इमारत है। कटोरी के आकार में बना यह महल अफगानी कला का उत्कृष्ट नमूना है। यहाँ संगमरमर की बेल-बूटी कटी जालीदार खिड़कियाँ है, जो इस इमारत को भव्य एवं आकर्षक बनाती है। यहाँ एक मस्जिद भी बनी है जो दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर बनाई गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?


A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छ:

View Answer

Related Questions - 2


नरसिंहपुर क्षेत्र का प्रमुख विद्रोही नेता कौन था?


A) मेहरबान सिंह
B) सेठ गोविन्ददास
C) नरहरि शाह
D) बेचन सिंह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 4


1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?


A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


प्रख्यात् क्रिकेट खिलाड़ी नरेंद्र हिरवानी कहाँ के निवासी हैं?


A) इंदौर
B) टीकमगढ़
C) सीहोर
D) देवास

View Answer