मुगल शासक शाहजहाँ ने आगरा का ताजमहल बनवाने से पूर्व अपने कारीगरों को मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस महल का अध्ययन करने के लिए भेजा था?
A) जहाँगीर महल
B) रानी रुपमती का महल
C) अशर्फी महल
D) खरबूजा महल
Answer : C
Description :
अशर्फी महल माण्डू की एक प्रमुख इमारत है। कटोरी के आकार में बना यह महल अफगानी कला का उत्कृष्ट नमूना है। यहाँ संगमरमर की बेल-बूटी कटी जालीदार खिड़कियाँ है, जो इस इमारत को भव्य एवं आकर्षक बनाती है। यहाँ एक मस्जिद भी बनी है जो दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर बनाई गई है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला पॉवरलूम के लिए जाना जाता है?
A) बालाघाट
B) दमोह
C) नरसिंहपुर
D) बुरहानपुर
Related Questions - 2
खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-
a. मैंग्नीज | 1. बालाघाट |
b. लौह अयस्क | 2. बस्तर |
c. बॉक्साइट | 3. मंडला |
d. कोयला | 4. शहडोल |
कूटः a b c d
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3
Related Questions - 3
जनपद पंचायत में पार्डो की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?
A) 10 से 20
B) 10 से 25
C) 10 से 35
D) 10 से 45
Related Questions - 4
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहाँ है?
A) कलकत्ता
B) पुणे
C) जबलपुर
D) अहमदाबाद
Related Questions - 5
साक्षरता की दृष्टि से मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला सर्वाधिक साक्षर है?
A) इन्दौर
B) दमोह
C) सागर
D) हरदा