Question :

मुगल शासक शाहजहाँ ने आगरा का ताजमहल बनवाने से पूर्व अपने कारीगरों को मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस महल का अध्ययन करने के लिए भेजा था?


A) जहाँगीर महल
B) रानी रुपमती का महल
C) अशर्फी महल
D) खरबूजा महल

Answer : C

Description :


अशर्फी महल माण्डू की एक प्रमुख इमारत है। कटोरी के आकार में बना यह महल अफगानी कला का उत्कृष्ट नमूना है। यहाँ संगमरमर की बेल-बूटी कटी जालीदार खिड़कियाँ है, जो इस इमारत को भव्य एवं आकर्षक बनाती है। यहाँ एक मस्जिद भी बनी है जो दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर बनाई गई है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 3


विश्व का दूसरा तथा देश का पहला आदिवासी संचार शोध केंद्र कहाँ स्थापित है?


A) बड़वानी
B) शहडोल
C) सीधी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विधानसभा भवन
B) भारत-भवन
C) झीलों के लिए
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कृषि संबंधी तथ्यों पर विचार करें तथा सही कथन चयन करें


A) मध्य प्रदेश में भारत की 13 प्रतिशत तिलहनी फसल होती है
B) देश की 38 प्रतिशत अलसी मध्य प्रदेश उत्पादित करता है
C) मध्य प्रदेश का दलहन उत्पादन में 22 प्रतिशत हिस्सा है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer