Question :

मध्य प्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण पर नियंत्रण के लिए मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कब बनाया?   


A) 1967
B) 1968
C) 1969
D) 1970

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण को रोकने एवं इस पर नियंत्रण रखने के लिए मध्यप्रदेश धर्म नियंत्रण अधिनियम, 1968 में पास किया। इसे और अधिक कठोर बनाने के लिए 21 जुलाई को विधान सभा में मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य (संशोधन) विधेयक प्रस्तुत किया गया था जिसे हाल ही में पारित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है?


A) ग्वालियर क्षेत्र
B) बघेलखण्ड क्षेत्र
C) होशंगाबाद क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारम्भ होता है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer

Related Questions - 5


राजा भोज ने शासन किया-


A) बस्तर पर
B) धार पर
C) महाकौशल पर
D) उज्जैन पर

View Answer