Question :

निम्न में से कौन मध्य प्रदेश का राज्यपाल नहीं था?


A) कुंवर महमूद अली खाँ
B) राम प्रकाश गुप्ता
C) के. सी. रेड्डी
D) भगवन्तराव मंडलोई

Answer : D

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय राजनेता भगवन्त राव मंडलोई मध्यप्रदेश के निवासी थे। वे 1 जनवरी, 1957 से 30 जनवरी, 1957 तक और 12 मार्च, 1963 से 29 सितम्बर, 1963 तक दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे।


Related Questions - 1


उज्जैन में क्या है?


A) मंगलनाथ मंदिर
B) संदीपनी आश्रम
C) कलियादाह महल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के प्रथम उप मुख्यमंत्री कौन थे?


A) कैलाश जोशी
B) वीरेन्द्र सकलेचा
C) मोतीलाल वोरा
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer