Question :

निम्न में से कौन मध्य प्रदेश का राज्यपाल नहीं था?


A) कुंवर महमूद अली खाँ
B) राम प्रकाश गुप्ता
C) के. सी. रेड्डी
D) भगवन्तराव मंडलोई

Answer : D

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय राजनेता भगवन्त राव मंडलोई मध्यप्रदेश के निवासी थे। वे 1 जनवरी, 1957 से 30 जनवरी, 1957 तक और 12 मार्च, 1963 से 29 सितम्बर, 1963 तक दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में रेल सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ है?


A) इटारसी
B) रीवा
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 3


जय विलास महल निम्नलिखित किस शासक का निवास था?


A) राजा मदन शाह
B) जीवाजीराव सिन्धिया
C) ह्रदयशाह
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 4


धूपगढ़ किस पहाड़ी पर स्थित है?


A) महादेव पर्वत
B) बड़वानी पर्वत
C) बैतूल पर्वत
D) कालीभीत पर्वत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पायी जाने वाली साल की लकड़ी का अधिकतर उपयोग निम्नलिखित में से किस लिए किया जाता है?


A) इमारती लकड़ी के लिए
B) फर्नीचर निर्माण के लिए
C) घरेलू चूल्हा जलाने के लिए
D) रेलवे स्लीपर उद्योग में

View Answer