निम्न में से कौन मध्य प्रदेश का राज्यपाल नहीं था?
A) कुंवर महमूद अली खाँ
B) राम प्रकाश गुप्ता
C) के. सी. रेड्डी
D) भगवन्तराव मंडलोई
Answer : D
Description :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय राजनेता भगवन्त राव मंडलोई मध्यप्रदेश के निवासी थे। वे 1 जनवरी, 1957 से 30 जनवरी, 1957 तक और 12 मार्च, 1963 से 29 सितम्बर, 1963 तक दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे।
Related Questions - 1
निम्न में असत्य बताइए-
A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(b) पंचायती राज में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(c) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
A) (a) एवं (b) सही हैं
B) (a) एवं (c) सही हैं
C) (b) एवं (c) सही हैं
D) (a), (b), (c) सही हैं
Related Questions - 3
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ.) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य को निम्नलिखित किस रोग से मुक्त राज्य घोषित किया गया है?
A) यक्ष्मा (टी.बी.)
B) नारु
C) मलेरिया
D) पोलियो टाइप-ए
Related Questions - 4
रोजगार निर्माण बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है?
A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) योजनामंत्री
D) उद्योगमंत्री
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?
A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)