Question :

मध्यप्रदेश में प्रथम बाघ सप्ताह कहाँ मनाया गया?


A) वन विहार
B) रालामण्डल
C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
D) कान्हा-किसली

Answer : A

Description :


18-24 सितम्बर, 2005 को भोपाल में मध्यप्रदेश वन विभाग के तत्वावधान में प्रथम बाघ सप्ताह दिवस वनविहार राष्ट्रीय पार्क में आयोजित किया गया।


Related Questions - 1


राजघाट बाँध किस नदी पर निर्मित है?


A) नर्मदा
B) बारना
C) तवा
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


आल्हाखंड की पाण्डुलिपि तैयार करवाने वाला अंग्रेज कौन था?


A) चार्ल्स इलियट
B) जॉर्ज ग्रियर्सन
C) कामिल बुल्के
D) एम. पियर्सन

View Answer

Related Questions - 3


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मध्यप्रदेश के किस स्थान को सर्वप्रथम शामिल किया गया?


A) साँची
B) खजुराहो
C) भीमबेटका
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?


A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश

View Answer