Question :

मध्यप्रदेश शासन का सबसे बड़ा उपक्रम निम्नलिखित में से कौना-सा है?


A) मध्यप्रदेश वित्त निगम
B) मध्यप्रदेश विद्युत् मण्डल
C) मध्यप्रदेश परिवहन निगम
D) मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश विद्युत् मण्डल का गठन 9 दिसम्बर, 1950 ई. को किया गया। यह देश का प्रथम विद्युत मण्डल है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?


A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का पहला भूमि उपग्रह केन्द्र विदेश संचार निगम लिमिटेड की सहायता से कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैतुल
B) इन्दौर
C) देवास
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 3


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के अजय ने निम्नलिखित किस स्पर्द्धा में स्वर्णपदक जीता?


A) कुश्ती
B) मुक्केबाजी
C) भारोत्तोलन
D) हैमर थ्रो

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में स्थित ‘भारत भवन’ किससे सम्बन्धित है?  


A) ललित कला
B) प्रदर्शनकारी कला
C) साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer