Question :

मध्यप्रदेश में बैडमिन्टन की शुरुआत कब से मानी जाती है?


A) 1945 से
B) 1946 से
C) 1947 से
D) 1948 से

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में बैडमिन्टन खेल की आधिकारिक शुरुआत 19 अक्टूबर, 1946 को मध्यप्रदेश बैडमिन्टन एसोसिएशन की स्थापना के साथ मानी जाती है। यह एसोसिएशन राज्य का शीर्ष बैडमिन्टन संगठन है, जिसका मुख्यालय जबलपुर में स्थित है।


Related Questions - 1


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer

Related Questions - 2


ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-


A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

View Answer

Related Questions - 3


बड़े बाबा का मंदिर कहाँ स्थित है?


A) बालाजी
B) कुण्डलगिरि
C) तादौल
D) त्योंथर

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा राजवंश मध्यप्रदेश से सम्बन्धित है?


A) कलचुरी
B) प्रतिहार
C) चालुक्य
D) काकातीय

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रथम बार दिल्ली सल्तनत का प्रवेश किसने कराया?


A) महमूद गजनवी
B) मोहम्मद गोरी
C) कुतुबुद्दीन ऐबक
D) अलाउदद्दीन खिलजी

View Answer