Question :

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक कुल कार्य सहभागिता दर वाला जिला कौन-सा है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) डिण्डोरी

Answer : D

Description :


प्रदेश का डिण्डोरी जिला सर्वाधिक कुल कार्य सहभागिता दर (56.86 प्रतिशत) वाला है, जबकि भोपाल न्यूनतम कार्य सहभागिता दर (32.51 प्रतिशत) वाला जिला है। इसके अलावा ग्वालियर एवं होशंगाबाद भी कार्यशील सहभागिता वाले जिले हैं, जबकि अधिकतम कार्यशील जिलों में झाबुआ, मण्डला एवं बालाघाट प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में बीज एवं फार्म विकास निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) ग्वालियर में
B) रीवा में
C) भोपाल में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में नमक सत्याग्रह कब हुआ?


A) 1925
B) 1930
C) 1932
D) 1935

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध के लिए अभियोजन में, अभियुक्त अपने बचाव में अभिवाक् नहीं ले सकता है। कि-


A) कार्य निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग में किया गया था
B) वह भी पीड़ित की ही जाति का है।
C) कार्य से इतनी थोड़ी अपहानि हुई है जो शिकायत का विषय नहीं हो सकता है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


नवनिर्मित अलीराजपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?


A) 2,50,256 हेक्टेयर
B) 2,68,958 हेक्टेयर
C) 3,02,352 हेक्टेयर
D) 2,90,326 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?


A) बाँधों की डिजायन बनाना
B) जलाशयों के रखरखाव की योजना बनाना
C) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer