Question :
A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) दमोह
D) मण्डला
Answer : A
मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर वर्ष में दो बार मध्याह्न के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?
A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) दमोह
D) मण्डला
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के जिन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है उनमें रतलाम भी आता है और इसी कारण वर्ष में दो बार मध्याह्न के समय सूर्य की सीधी किरणें इसपर पड़ती हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाने की स्थापना कहाँ हुई है?
A) मैहर (सतना)
B) बीना (सागर)
C) जाबरा (टीकमगढ़)
D) पथरिया (दमोह)
Related Questions - 2
निम्नलिखित में किस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 3
मध्यकालीन नगरी ‘धारोट’ को उज्जनियी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को हैं?
A) राजा मुंज को
B) राजा धंग को
C) राजा मानसिंह तोमर को
D) राजा अजयपाल को
Related Questions - 4
2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?
A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित कीजिए-
परियोजना का पुराना नाम | नया नाम |
A. बरगी परियोजना | 1. संजय सरोवर |
B. हलाली परियोजना | 2. रानी लक्ष्मीबाई |
C. राजघाट परियोजना | 3. सम्राट अशोक |
D. अपर बेनगंगा परियोजना | 4. अवन्ति सागर |
कूट : A, B, C, D
A) 4, 2, 3, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 2, 4, 1, 3