Question :

मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर वर्ष में दो बार मध्याह्न के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) दमोह
D) मण्डला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के जिन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है उनमें रतलाम भी आता है और इसी कारण वर्ष में दो बार मध्याह्न के समय सूर्य की सीधी किरणें इसपर पड़ती हैं।


Related Questions - 1


केन-बेतवा परियोजना से कितना क्षेत्र डूब में आयेगा?


A) 6500 हेक्टेयर
B) 7500 हेक्टेयर
C) 8650 हेक्टेयर
D) 9000 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) रीवा विन्ध्य प्रदेश की राजधानी थी।
B) ग्वालियर मध्यप्रदेश की राजधानी थी।
C) जबलपुर महाकौशल की राजधानी थी।
D) भोपाल, भोपाल राज्य की राजधानी थी।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री' अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की?


A) 31 मार्च, 2007
B) 26 अप्रैल, 2008
C) 30 जून, 2008
D) 25 सितम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 4


विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?


A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में

View Answer

Related Questions - 5


भीलों के निवास को क्या कहा जाता है?


A) डोहा
B) घेघड़ा
C) फाल्या
D) चिथोड़ा

View Answer