Question :
A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख
Answer : B
केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?
A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख
Answer : B
Description :
4.263 करोड़ की लागत से बनने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना द्वारा मध्यप्रदेश की 4.90 लाख हेक्टेयर तथा उत्तर प्रदेश की 3.91 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो सकेगी।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का कौन सा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?
A) प्रकाशचन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुक्ला
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा
Related Questions - 2
मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) खैरवार | (1) कबीर पंथी |
(ब) कोल | (2) सूअर पूजन |
(स) पनिका | (3) कत्था बनाने का कार्य |
(द) बैगा | (4) चौधरी |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2
Related Questions - 4
कुँवारी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?
A) शिवपुरी का पठार
B) बागली गाँव
C) काकरी-बरडी
D) अमरवाडा
Related Questions - 5
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले कौन-से हैं?
A) मुरैना, मण्डला, डिण्डोरी
B) ग्वालियर, मुरैना, झाबुआ
C) भिंड, मुरैना, ग्वालियर
D) मुरैना, ग्वालियर, जबलपुर