Question :

केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?


A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख

Answer : B

Description :


4.263 करोड़ की लागत से बनने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना द्वारा मध्यप्रदेश की 4.90 लाख हेक्टेयर तथा उत्तर प्रदेश की 3.91 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो सकेगी।


Related Questions - 1


रिहन्द जल विद्युत योजना निम्नलिखित किस स्थान पर निर्मित है?


A) अशोकनगर
B) पीपरी
C) राघोगढ़
D) मोहनगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में रेलवे समाचार पूर्ण चन्द्रोदय एवं सत्यबोधनी कहाँ से प्रकाशित होते थे?


A) शाजापुर
B) इन्दौर
C) नागदा
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलों की संख्या है-


A) 354
B) 459
C) 272
D) 264

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 2001 से 2011 के मध्य साक्षरता दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?


A) 5.6 प्रतिशत
B) 7.1 प्रतिशत
C) 8.7 प्रतिशत
D) 9.5 प्रतिशत

View Answer