Question :

संदीपनी मुनि का आश्रम कहाँ है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) सतना
D) देवास

Answer : A

Description :


उज्जैन में संदीपनी आश्रम है जहाँ भगवान कृष्ण और उनके बड़े भाई बलराम तथा मित्र सुदामा ने शिक्षा प्राप्त की थी। यहाँ एक वटवृक्ष भी है, जिसके संबंध में लोगों की धारणा है कि यह प्रलय के समय भी अक्षुण्ण रहा था।


Related Questions - 1


सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा वाहन प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?


A) रीवा
B) इन्दौर
C) विदिशा
D) देवास

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश निम्न में से किस उपज के सर्वाधित उत्पादन के लिए जाना जाता है?


A) रुई
B) सोयाबीन
C) धान
D) मूंगफली

View Answer