Question :

नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

Answer : C

Description :


नगर निगम का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (कार्यकारी) निगम आयुक्त होता है, जिसे राज्य सरकार नियुक्त करती है तथा इसका वेतन ‘नगर निगम कोष’ से दिया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 2


ग्यारहवीं योजना में प्रदेश की साक्षरता दर कितने प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है?


A) 78 प्रतिशत
B) 80 प्रतिशत
C) 84 प्रतिशत
D) 86 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) मंडला
B) बैतूल
C) सिवनी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 4


थॉवर परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) नर्मदा
B) तवा
C) थॉवर
D) बावनथड़ी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-

 

 a. मंडला  1. कोरबा
 b. झाबुआ  2. माडिया
 c. बस्तर   3. भील
 d. रायगढ़  4. बैगा

 

 

कूटः a b c d


A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4

View Answer