Question :

नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

Answer : C

Description :


नगर निगम का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (कार्यकारी) निगम आयुक्त होता है, जिसे राज्य सरकार नियुक्त करती है तथा इसका वेतन ‘नगर निगम कोष’ से दिया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा किस तिथि को लोकसेवा गारन्टी विधेयक पारित किया गया?


A) 25 जून, 2010
B) 30 जुलाई, 2010
C) 1 अगस्त, 2010
D) 15 सितम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् कितने जिले थे?


A) 45
B) 55
C) 61
D) 43

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति में शहद पीने का पर्व मनाया जाता है। यह कितने वर्ष बाद आता है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 9 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का राज्य पक्षी है-


A) मोर
B) नीलकण्ठ
C) दूधराज
D) बटेर

View Answer

Related Questions - 5


‘जंगलियों के भी जंगली’ किसे कहा गया था?


A) कोलों को
B) पारधियों को
C) भारिया को
D) अगरिया को

View Answer