Question :

नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?


A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से

Answer : C

Description :


नगर निगम का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (कार्यकारी) निगम आयुक्त होता है, जिसे राज्य सरकार नियुक्त करती है तथा इसका वेतन ‘नगर निगम कोष’ से दिया जाता है।


Related Questions - 1


देश के लकड़ी उत्पादन में मध्यप्रदेश का लगभग कितना हिस्सा है?


A) 12%
B) 16%
C) 20%
D) 24%

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) पचमढ़ी
B) भोपाल
C) सतना
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ऊर्जा विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1977
C) 1982
D) 1986

View Answer