Question :
A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से
Answer : C
नगर निगम आयुक्त का वेतन किससे दिया जाता है?
A) राज्य की संचित निधि से
B) राज्य के लोक लेखा से
C) नगर निगम कोष से
D) केन्द्र की संचित निधि से
Answer : C
Description :
नगर निगम का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (कार्यकारी) निगम आयुक्त होता है, जिसे राज्य सरकार नियुक्त करती है तथा इसका वेतन ‘नगर निगम कोष’ से दिया जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में सतना जिले मे मैहर क्यों प्रसिद्ध है?
A) संदर खुदाई के लिए
B) प्रसिद्ध संगीत के कारण
C) प्रसिद्ध वन विहार होने से
D) ज्योतिर्लिंग के लिए
Related Questions - 2
भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?
A) पचमढ़ी
B) भोपाल
C) सतना
D) सीहोर
Related Questions - 3
Related Questions - 4
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में नहरों द्वारा सिंचाई का प्रतिशत कितना है?
A) 15.2%
B) 16.6%
C) 19.23%
D) 21.51%