Question :

गोंडवाना समूह की चट्टानें मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में पायी जाती हैं?


A) गुना क्षेत्र
B) हरदा क्षेत्र
C) पचमढ़ी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


गोंडवाना समूह की चट्टानें नर्मदा के दक्षिण में मोरन्द तथा सितरेखा नदियों के बेसिन में विस्तृत हैं। पचमढ़ी क्षेत्र में इसी प्रकार की शैलें मिलती हैं। नरसिंहपुर एवं होशंगाबाद जिलों के दक्षिणी सीमान्त पर भी गोंडवाना शैल समूह की चट्टानें मिलती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थस्थल कुंडलगिरि कहाँ स्थित है?


A) धार
B) होशंगाबाद
C) नरसिंहपुर
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 29
B) 30
C) 31
D) 32

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है?


A) साल
B) शीशम
C) बबूल
D) बरगद

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलों की संख्या है-


A) 354
B) 459
C) 272
D) 264

View Answer