Question :

गोंडवाना समूह की चट्टानें मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में पायी जाती हैं?


A) गुना क्षेत्र
B) हरदा क्षेत्र
C) पचमढ़ी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


गोंडवाना समूह की चट्टानें नर्मदा के दक्षिण में मोरन्द तथा सितरेखा नदियों के बेसिन में विस्तृत हैं। पचमढ़ी क्षेत्र में इसी प्रकार की शैलें मिलती हैं। नरसिंहपुर एवं होशंगाबाद जिलों के दक्षिणी सीमान्त पर भी गोंडवाना शैल समूह की चट्टानें मिलती हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 2


'थांबर परियोजना' किस जिले में स्थित है?


A) मण्डला
B) छिंदवाड़ा
C) बालाघाट
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कौनसे जिले में अफीम बोई जाती है?


A) मंदसौर
B) शिवपुरी
C) सागर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक कुल कार्य सहभागिता दर वाला जिला कौन-सा है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer